नई दिल्ली, 21 अप्रैल . कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने को अनैतिक करार दिया. उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सांप्रदायिक बयानों पर भी सवाल उठाए.
से बातचीत में दीक्षित ने कहा कि ‘आप’ में अस्थिरता का माहौल है और ऐसे समय में पार्टी छोड़कर भाजपा में जाना गलत है. कहा, “आप में एक तरह की अराजकता है. नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. जब पार्टी मुश्किल में है, तो उसे छोड़ना अनैतिक है. मैं इसे सही नहीं मानता.”
उन्होंने आप नेताओं के इस कदम को नैतिकता के खिलाफ बताया और कहा कि यह कदम पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ता है.
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए दीक्षित ने कहा कि हाल के चुनावों में वोटों में असामान्य वृद्धि देखी गई है, जो ज्यादातर भाजपा के पक्ष में जाती है.
उन्होंने कहा, “लोगों के मन में सवाल हैं कि अचानक वोट कैसे बढ़ जाते हैं और ये सारे वोट भाजपा के खाते में क्यों जाते हैं? पिछले तीन-चार सालों से यह चर्चा है कि एक संस्था किसी विशेष दल की मदद कर रही है.”
उन्होंने बिना नाम लिए चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि ये तथ्य खुद सवाल खड़े करते हैं.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के हालिया बयानों पर भी दीक्षित ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि निशिकांत के बयान हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव और सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं, जो अस्वीकार्य है.
दीक्षित ने कहा, “निशिकांत खतरनाक बयान दे रहे हैं. वे सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार इसे कैसे देखती है, यह उस पर निर्भर है, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.”
दीक्षित ने केंद्र सरकार से निशिकांत जैसे नेताओं पर लगाम लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है और ऐसे बयानों को अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है. कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सभी दलों को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
mango pickle : कुकर में 10 मिनट में बनाएं खट्टा-मीठा आम का अचार! खाना देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा, रेसिपी पर ध्यान दें
विष्णु नागर का व्यंग्यः युद्धविराम हो गया, मगर जुबान की तालाबंदी जारी रहेगी, बोलना है तो गोदी-मोदी भाषा बोलो!
Free Fire Max रिडीम कोड्स 11 May 2025: आज जीतें धमाकेदार बंडल, रिवॉर्ड कॉइन्स और घातक हथियार!
हरियाणा में अब शहीद सैनिकों के परिवार को मिलेंगे एक करोड़ रुपये, माता-पिता को दी जाएगी 30 फीसदी रकम
beautiful and healthy : पचास की उम्र में हमेशा जवान दिखने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये पौष्टिक आहार, लंबे समय तक रहेंगे खूबसूरत और स्वस्थ