गाजा/यरूशलम, 7 सितम्बर . इजरायली सेना ने Saturday को गाजा शहर में एक 15 मंजिला आवासीय टावर को ध्वस्त कर दिया. इससे एक दिन पहले उसने पूरे क्षेत्र में अपने बढ़ते सैन्य अभियान के तहत एक अन्य ऊंची इमारत को ध्वस्त कर दिया था.
गाजा के निवासियों ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा शहर के पश्चिमी भाग में स्थित अल-सूसी टावर पर लगातार कई मिसाइलें दागीं, जिससे वह कुछ ही मिनटों में मलबे में तब्दील हो गया.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, शक्तिशाली विस्फोटों से आसपास के इलाके दहल गए और आस-पास के घरों, दुकानों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा.
टावर के पास रहने वाले 42 वर्षीय अहमद अल-रस ने शिन्हुआ को बताया, “जैसे ही मिसाइलें गिरीं, हमें अपने पैरों तले जमीन हिलती हुई महसूस हुई.”
उन्होंने कहा, “हमने सब कुछ पीछे छोड़ दिया. हम बस बच्चों को लेकर भाग सकते थे.”
गाजा पट्टी में नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि उनके दल मलबे के नीचे जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
अभी तक किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.
हालांकि, दर्जनों परिवार विस्थापित हो गए हैं, क्योंकि इस इमारत में कई विस्थापित फिलिस्तीनी रहते थे.
अल-सूसी टावर का विनाश, पश्चिमी गाजा शहर में स्थित 13 मंजिल वाले मुश्ताहा टावर को इजरायली विमानों द्वारा ध्वस्त किए जाने के लगभग 24 घंटे बाद हुआ.
एक बयान में, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दावा किया कि अल-सूसी टावर का इस्तेमाल हमास द्वारा खुफिया जानकारी जुटाने वाले उपकरण लगाने और क्षेत्र में आईडीएफ सैनिकों की स्थिति पर नजर रखने के लिए निगरानी चौकियाँ स्थापित करने के लिए किया जाता था.
बयान में कहा गया है, “हमास ने इमारत के पास भूमिगत बुनियादी ढांचा भी स्थापित किया है, जहां से आतंकवादी हमारे बलों पर हमले करते हैं.”
आईडीएफ ने बताया कि हमले से पहले, निवासियों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सटीक उपाय किए गए थे, जिनमें पहले से ही निकासी की चेतावनी देना भी शामिल था.
पिछले कुछ हफ्तों में, इजरायली सेना ने गाजा शहर और तटीय पट्टी के अन्य इलाकों में अपने अभियानों का विस्तार किया है और कहा है कि उनका लक्ष्य हमास का सफाया करना है.
तेज़ बमबारी ने रिहायशी इलाकों, ऊंची इमारतों वाले टावरों और इजरायली पक्ष द्वारा आतंकवादी ढाँचे के रूप में वर्णित ढांचे को निशाना बनाया है.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हाल के दिनों में रिहायशी टावरों को निशाना बनाने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे विस्थापित नागरिकों में चिंता बढ़ गई है.
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 2023 में दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के बाद से, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए, गाजा में इजरायल के हमले में 64,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए और 161,000 घायल हुए हैं.
–
डीकेपी/
You may also like
Video: 500kg का आदमी, प्लेन में चढ़ाने के लिए ही बुलानी पड़ी क्रेन, वीडियो देख ही उड़ जाएंगे होश
7.50 लाख रुपये के निवेश पर पाएं 6 लाख का रिटर्न, इस सरकारी स्कीम में मिल रहा है तगड़ा रिटर्न, जानें डिटेल्स
कोडी यूसुफ ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड,वनडे डेब्यू पर साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने
Healthy Lifestyle : आपकी नसों में तो नहीं जम रहा कचरा? हार्ट अटैक से बचने के लिए आज ही बदलें ये 4 आदतें
PAK vs AFG: जिसकी वजह से कभी पूरे पाकिस्तान को होना पडा शर्मिंदा, अफगानिस्तान के खिलाफ चटकाई उसी ने हैट्रिक लेकर जीताया खिताब