लंदन, 27 जुलाई . आर्सेनल ने स्वीडिश स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस को स्पोर्टिंग लिस्बन से 55 मिलियन पाउंड (लगभग 74 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में साइन कर लिया है, जिसमें 8.5 मिलियन पाउंड तक का इनसेंटिव्स भी शामिल हो सकता है.
ग्योकरेस ने Saturday को मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद लंदन स्थित क्लब के साथ पांच साल का अनुबंध किया है. अब वह सिंगापुर में अपनी नई टीम के साथ जुड़ेंगे.
स्पोर्टिंग के साथ अपने दो सीजन के दौरान, विक्टर ग्योकेरेस ने टीम को लगातार दो प्राइमेरा लीगा खिताब, एक नेशनल कप जिताने में मदद की और दोनों सीजन में लीग के टॉप स्कोरर भी रहे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वीडन के लिए अपने पिछले 17 मैचों में 12 गोल किए हैं.
27 वर्षीय ग्योकेरेस ने पिछले सीजन पुर्तगाल लीग में 39 गोल किए. उन्होंने कहा, “मुझे बस यही लगा कि यह क्लब मेरे लिए बिल्कुल सही है.”
ग्योकेरेस ने बताया कि पिछले नवंबर में यूईएफए चैंपियंस लीग में आर्सेनल के हाथों अपनी टीम की 5-1 से हार उनके फैसले में एक बड़ा कारण बनी.
उन्होंने कहा, “जब मैं पिछले सीजन में आर्सेनल के खिलाफ खेल रहा था, तो मुझे अहसास हुआ कि यह एक बहुत ही मजबूत टीम है. इसके खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है. यही वजह रही कि मैंने आर्सेनल को चुना. यकीनन क्लब का समृद्ध इतिहास और इसके विशाल फैनबेस ने भी मुझे आकर्षित किया.”
आर्सेनल के कोच मिकेल आर्टेटा ने अपने इस स्ट्राइकर का स्वागत करते हुए कहा, “विक्टर में कई खूबियां हैं. वह तेज और ताकतवर फॉरवर्ड हैं, जिनका क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल करने का रिकॉर्ड शानदार रहा है. वह मौकों को गोल में बदलने की अद्भुत क्षमता रखते हैं.”
आर्सेनल इस ग्रीष्म ऋतु के ट्रांसफर मार्केट में काफी सक्रिय रहा है. इस टीम ने स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर मार्टिन जुबीमेंडी, ब्रेंटफोर्ड से क्रिश्चियन नॉरगार्ड, चेल्सी के जोड़ीदार केपा अरियाजाबलागा और नोनी मडुएके और वेलेंसिया के स्पेन अंडर-21 डिफेंडर क्रिश्चियन मोस्केरा जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.
–
आरएसजी
The post आर्सेनल ने स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस के साथ 5 साल का करार किया appeared first on indias news.
You may also like
डायग्नोस्टिक सेंटर व्यापार नहीं, सेवा का माध्यम है : नितिन गडकरी
हमारे किले-महल समृद्ध वैज्ञानिक परंपरा को दिखाते हैं, यह अनुसंधान के केंद्र हैं : मंत्री विजयवर्गीय
स्कूल भवनों के दयनीय हालात, कहीं दरकी दीवारों तो कहीं टपकता है बरसात का पानी
उज्जैन में 29 जुलाई से होगी 6 दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप
जबलपुरः बरगी डैम में जल की आवक बढ़ने के बाद निकासी बढ़ाई गई