रत्नागिरी, 16 अक्टूबर . Maharashtra के उद्योग मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने रत्नागिरी में आयोजित एक विशाल सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने उप Chief Minister एकनाथ शिंदे के नेतृत्व की जमकर सराहना की और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. सामंत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गठबंधन हो या न हो, भगवा ही लहराएगा.
उदय सामंत ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “इतना बड़ा मंच किसी भी पार्टी का नहीं होगा. घर बैठकर शिंदे साहब की आलोचना करने के बजाय कार्यकर्ता मैदान में उतरें. हमारे नेता हमारे लिए साल में आठ से दस बार जिले का दौरा करते हैं.”
उन्होंने रत्नागिरी के विकास के लिए Government के योगदान की तारीफ करते हुए बताया कि उप Chief Minister ने क्षेत्र के विकास के लिए 1,800 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. उन्होंने बताया, “एक साल के भीतर जिले के सभी शहर स्मार्ट सिटी बन जाएंगे. गुहागर-जैगड के बीच 1,200 करोड़ रुपए की लागत वाला ब्रिज प्रोजेक्ट भी स्वीकृत हो चुका है.”
सामंत ने कार्यकर्ताओं से शिंदे के प्रति वफादारी दिखाने की अपील की. उन्होंने कहा, “शिंदे साहब ने हमें बहुत कुछ दिया है. अब हमें संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ करना चाहिए. टिकट का फैसला साहब पर छोड़ देना चाहिए.”
गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं पर सामंत ने कहा, “गठबंधन हुआ तो भगवा, नहीं हुआ तो भी भगवा. लेकिन गठबंधन होना जरूरी है.”
उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया और कहा, “हम पूरी तरह तैयार हैं. अगर कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत करेंगे, तो जीत निश्चित है.”
रत्नागिरी में ‘तरंगण’ परियोजना के अंतर्गत सात India रत्नों की अनूठी मूर्तियों, ‘India रत्न मूर्तियों’ का अनावरण हुआ. इस अवसर पर उपChief Minister एकनाथ शिंदे, उद्योग एवं रत्नागिरी जिले के संरक्षक मंत्री उदय सामंत, गृह राज्य मंत्री योगेश कदम, विधायक दीपक केसरकर, विधायक नीलेश राणे, विधायक किरण सामंत, पूर्व विधायक रवींद्र फाटक के साथ ही रत्नागिरी जिले के शिवसेना पदाधिकारी, शिवसैनिक और रत्नागिरीवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम