इस्लामाबाद, 26 अप्रैल . पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में शनिवार को फ्लड अलर्ट जारी किया गया. दरअसल शनिवार दोपहर झेलम नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी अधिकारियों को बिना कोई सूचना दिए भारत की ओर से पानी छोड़ा गया.
चकोठी सीमा से मुजफ्फराबाद तक झेलम नदी के किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों ने जल स्तर में तेज वृद्धि देखी, जिससे बाढ़ आने का डर है.
पाकिस्तान का दावा है कि बिना पूर्व सूचना के पानी छोड़ना भारत की चाल है और इस सप्ताह की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को स्थगित करने की एक कोशिश है.
मुजफ्फराबाद में स्थानीय प्रशासन ने झेलम नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि की पुष्टि की. इसके चलते पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हट्टियन बाला क्षेत्र में जल आपातकाल की घोषणा कर दी गई.
हट्टियन बाला, गारी दुपट्टा, मझोई और मुजफ्फराबाद के स्थानीय लोगों ने जलस्तर बढ़ने की पुष्टि की. लोगों ने बताया कि मस्जिदों में चेतावनी की घोषणाएं की गई, जिनमें झेलम नदी के किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया.
घारी दुपट्टा के एक निवासी ने कहा, “चेतावनी की घोषणाओं ने नदी के किनारे रहने वाले निवासियों में दहशत पैदा कर दी है.”
रिपोर्ट के अनुसार, पानी भारत के अनंतनाग से चकोठी क्षेत्र के माध्यम से प्रवेश कर गया.
राजनीतिक विश्लेषक जावेद सिद्दीकी ने कहा, “यह अप्रत्याशित था, लेकिन सिंधु जल संधि को स्थगित करने की भारत की हालिया धमकी के बाद ऐसा होना तय था.”
विशेषज्ञों का कहना है कि इस्लामाबाद को सूचित किए बिना झेलम नदी में पानी खोलने के भारत के हालिया कदम से दोनों पड़ोसियों के बीच चल रहे तनाव में वृद्धि हो सकती है.
सिद्दीकी ने कहा, “यह नहीं भूलना चाहिए कि सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) तीन युद्धों और पाकिस्तान तथा भारत के बीच कई क्षेत्रीय मामलों से बची हुई है. फिर भी, भारत अब लंबे समय से चले आ रहे इस समझौते से बाहर निकलने के लिए तैयार है.” इससे पहले दिन में, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम घटना की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की पेशकश की, जबकि ईरान और सऊदी अरब सहित क्षेत्रीय शक्तियों ने दोनों देशों से संपर्क कर तनाव कम करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, कीमत जानकर तो लगेगा झटका: Cheapest Petrol Rate ⤙
किस राज्य में है शराब के किसी भी ब्रांड की बोतल की कीमत मात्र 99 रुपये, देखें पूरी जानकारी ⤙
Gyan Ki Baten! एक पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे; ये 15 बातें कभी मत भूलना ⤙
महिला का OYO के साथ कड़वा अनुभव: रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोने को मजबूर
क्या चलती ट्रेन से गिरा सामान वापस मिल सकता है?