नई दिल्ली, 15 मई . श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस जॉस बटलर की जगह आईपीएल प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल होंगे.
कुसल मेंडिस पिछली हफ्ते तक पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे. उन्होंने 7 मई को टीम के लिए आखिरी मुकाबला खेला था. लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि वह अब सुरक्षा को लेकर चिंताओं के चलते पीएसएल के बाकी हिस्से के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे, और अब उन्होंने आईपीएल का रुख किया है. यह एक ऐसी लीग है जिसमें वह इससे पहले कभी नहीं खेले हैं.
बटलर की अनुपलब्धता का कारण इंग्लैंड की वनडे टीम में चयन है. सफेद गेंद की सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही है. आईपीएल प्लेऑफ की शुरुआत भी उसी दिन से हो रही है.
जीटी के पास अपनी टीम में पहले से दो अन्य विकेटकीपिंग विकल्प मौजूद हैं – अनुज रावत और कुमार कुशाग्र. हालांकि कुसल मेंडिस पीएसएल में शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने पांच मुकाबलों में 168 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं.
किसी आईपीएल टीम द्वारा रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में संपर्क किया जाना मेंडिस के करियर के लिए एक अहम मोड़ है, जिन्होंने कई बार आईपीएल नीलामी में अपना नाम दिया था लेकिन अब तक कभी नहीं बिके थे. फिलहाल उनके भारत वीजा की प्रक्रिया चल रही है और उम्मीद है कि वे शनिवार तक जीटी स्क्वॉड से जुड़ जाएंगे.
जीटी फिलहाल आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी बराबर अंक ही हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते जीटी आगे है. उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए केवल एक और जीत की जरूरत है.
–
आरआर/
You may also like
राहुल गांधी के दौरे से नहीं पड़ेगा फर्क, बिहार की जनता एनडीए के साथ : संगीता कुमारी
मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा ने रचा इतिहास, ब्रिटेन के वेलिंगब्रो टाउन के बने मेयर
'सेना और महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं', इरफान अंसारी का भाजपा पर हमला
फूले फिल्म समाज का आईना है और संघर्ष की गाथा: वर्षा गायकवाड
गौतमबुद्ध नगर डीएम ने बिल्डर्स को दिए कड़े निर्देश, 31 मई तक कराएं बकाया फ्लैटों की रजिस्ट्री