पटना, 29 अप्रैल . कांग्रेस के पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग का राजद नेता तेजस्वी यादव ने समर्थन किया है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि विशेष सत्र बुलाया जाता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. यह अच्छी बात है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर सत्र बुलाया जाता है तो यह अच्छी बात है, इसको लेकर चर्चा होगी. इसमें कोई दिक्कत नहीं है, अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं और रिटायर्ड अधिकारी बिहार चला रहे हैं. अब बिहार की जनता इनसे मुक्ति चाहती है. 20 साल के शासनकाल से लोग मुक्ति चाहते हैं. लोग गुस्से में हैं और बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. कोई काम नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा, “प्रखंड, थाना हर जगह भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है. महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी हुई है. केंद्र के नेता जब बिहार आते हैं तो वे न बेरोजगारी को लेकर बात करते हैं न महंगाई की बात करते हैं. न शिक्षा और न चिकित्सा के बारे में बात करते हैं. बिहार की जनता के साथ इन लोगों ने सौतेला व्यवहार किया है. गुजरात को सब कुछ दे दिया, बिहार को कुछ भी नहीं दिया, केंद्र सरकार को जवाब देना होगा.”
इससे पहले प्रदेश राजद कार्यालय में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई, जहां तेजस्वी यादव सहित उपस्थित सभी नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भामाशाह दानवीर रहे हैं, उनके बारे में कौन नहीं जानता है. उन्होंने स्वाभिमान की लड़ाई में महाराणा प्रताप को हमेशा सहयोग दिया. भामाशाह के विचारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और सभी एक-दूसरे के साथ सहयोगात्मक रवैया रखकर उनके विचारों को मजबूती प्रदान करें.
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को राजद ने हमेशा मान-सम्मान दिया है और आप लोगों से जो विश्वास का रिश्ता बना है, उसे और मजबूत करना है.
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
कनाडा में निज्जर मर्डर केस के चार आरोपियों को मिली जमानत, अगली सुनवाई 11 फरवरी को
(अपडेट) कनाडा चुनाव 2025: मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में, बहुमत से कुछ कदम दूर
बेंगलुरु में परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, आरोपी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
पूर्व विधायक पवन पांडेय की गिरफ्तारी: करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला
ग्रेटर नोएडा में नारियल विक्रेता का वायरल वीडियो, पुलिस ने की गिरफ्तारी