पुणे, 11 अगस्त . चुनाव आयोग पर कथित तौर पर गड़बड़ी करने के आरोप में विपक्ष की ‘इंडिया’ ब्लॉक Monday को व्यापक प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी की आशंका दोहराई.
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने लगभग चार बार कहा था कि ईवीएम हैक करके दिखाओ, लेकिन यह संभव नहीं हुआ. बीच में आपने जो आपत्ति जताई थी, वह डिजिटल डेटा को लेकर थी, जिसे चुनाव आयोग डिलीट कर रहा है.”
चुनाव आयोग की ओर से वास्तव में क्या किया जा रहा है? इस पर जवाब देते हुए बालासाहेब थोराट ने कहा, “पहला तो उन्होंने ऐसा निर्णय लिया कि मान लो मैंने अपने 14 बूथ पर अपनी खुद की रि-काउंटिंग मांगी, तो पहला निर्णय यह आया कि आपको बिल्कुल भी रि-काउंटिंग नहीं मिलेगी, वीवीपैट की पर्चियां गिनी नहीं जाएंगी. दूसरा, मुझे यह बताया गया कि दो मशीन आपके सामने रखी जाएंगी. एक में आप मतदान करें और दूसरी में देखें कि संख्या सही आती है या नहीं. हमने पैसे वापस ले लिए, इसका क्या फायदा? इन सारी चीजों पर संदेह होता है.”
दरअसल, बिहार में इस वर्ष चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने बिहार की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया है, जिसका विपक्ष विरोध कर रहा है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आयोग पर कथित तौर पर बिहार मतदाता सूची में कथित तौर पर गड़बड़ी करने की आशंका जताई.
वहीं, 7 अगस्त को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आयोग पर पूर्व महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा और 2024 Lok Sabha चुनाव में कथित तौर पर धांधली करने का बड़ा आरोप दोहराया. इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां एकजुट होते दिख रही हैं. चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ ‘इंडिया’ ब्लॉक Monday को एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘इंडिया’ ब्लॉक के मार्च निकालकर चुनाव आयोग के कार्यालय तक जाएंगे.
–
एससीएच/एएस
You may also like
Healthy Snacks : एनर्जी बढ़ाने के लिए खाएं खजूर या केला? रिसर्च में आया चौंकाने वाला रिजल्ट
धर्मस्थला में अब धर्म रक्षा सम्मेलन की तैयारी
ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर-2' सिनेमाघरों में 14 अगस्त को देगी दस्तक
रोहड़ू में पांच साल के बच्चे से अश्लील हरकत, मिस्त्री पर एफआईआर
हिमाचल में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले, अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे