New Delhi, 20 अक्टूबर . President द्रौपदी मुर्मू और उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने दीपावली के पावन अवसर पर India और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. दोनों नेताओं ने अपने संदेशों में इस त्योहार के महत्व को बताते हुए समाज में प्रेम, भाईचारा, और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का आह्वान किया.
President द्रौपदी मुर्मू ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दीपावली के शुभ अवसर पर मैं, India और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.”
उन्होंने अपने संदेश में कहा, “दीपावली के शुभ अवसर पर मैं, India और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. दीपावली India का एक प्रमुख और लोकप्रिय त्योहार है. यह अंधकार पर प्रकाश की, अज्ञान पर ज्ञान की, और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है. देश के विभिन्न हिस्सों में हर्षोल्लास से मनाया जाने वाला यह त्योहार प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है.”
President द्रौपदी मुर्मू ने आगे लिखा, “इस दिन लोग अपने घरों में मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं. आनंद और उत्सव का यह पर्व, आत्मचिंतन और आत्मसुधार का भी अवसर है. दीपावली पर जिस तरह एक दीपक से अनेक दीपक प्रज्वलित होते हैं उसी तरह हम समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता कर उनके जीवन में खुशहाली ला सकते हैं.”
उन्होंने लोगों से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. President ने यह भी कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि लाए.
इसी तरह, उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने दीपावली के शुभ अवसर पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों और India के मित्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने अपने संदेश में कहा, “दीपावली बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का उत्सव है. दीपावली के अवसर पर उदारता, दान और समावेशिता के मूल्य जो हमारी सभ्यतागत परंपराओं में गहराई से समाए हुए हैं और भी स्पष्ट रूप से प्रकट होते हैं जब हम जरूरतमंदों और वंचित वर्गों के प्रति अपना सहयोग और समर्थन साझा करते हैं.”
उन्होंने लोगों से नकारात्मकता और अधर्म को त्यागकर सकारात्मकता व धर्म को अपनाने का आह्वान किया, ताकि व्यक्तिगत और राष्ट्रीय प्रगति हो सके. उपPresident ने देवी लक्ष्मी से सभी के लिए शांति, समृद्धि, और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की.
उपPresident ने लिखा, “जिस प्रकार इस त्यौहार पर हर घर में सामूहिक रूप से जलाए गए दीये रात के आसमान को रोशन करते हैं, उसी प्रकार हमारी लगन और प्रतिबद्धता India के सामूहिक विकास में सहायक हो. मैं देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी पर शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद बरसाएं.”
–
डीसीएच/
You may also like
पाकिस्तान और अफ़ग़ान तालिबान के बीच डूरंड लाइन पर बातचीत के बिना शांति कितनी संभव है
तेलुगु थ्रिलर 'द ब्लैक गोल्ड' का फर्स्ट लुक पोस्टर दीपावली पर रिलीज
बढ़ते वायु प्रदूषण से सांस संबंधी बीमारियों, स्ट्रोक और दिल के दौरे का खतरा: विशेषज्ञ
बाजार की दवा नहीं ये देसी रोटी है हर मर्ज़` की अचूक औषधि – बवासीर रूसी जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान
दीपोत्सव पर मंदिरों में उमड़ी आस्था, दर्शन के लिए सुबह से ही पहुंच रहे हैं श्रद्धालु