जम्मू, 13 सितंबर . उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बांभनिया ने अपने दो दिवसीय जम्मू प्रवास के दूसरे दिन Saturday को यहां नई बस्ती के बाढ़ प्रभावित हिस्सों का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से आवासीय मकानों एवं कृषि भूमि को हुए नुकसान का जायजा लिया. अपने दौरे के दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया और महिलाओं सहित पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
मंत्री ने अखनूर के पर्गवाल सीमा क्षेत्रों का भी दौरा किया और वर्षा से उत्पन्न अचानक आई बाढ़ से सार्वजनिक संपत्ति, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य संरचनाओं को हुए नुकसान का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया ने कहा कि केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा, “मोदी सरकार हाल की बाढ़ से हुई जनहानि और संपत्ति की हानि से भलीभांति अवगत है और प्रभावित लोगों की पीड़ा को समझती है.”
उन्होंने बताया कि Prime Minister Narendra Modi का प्रयास है कि हाल की बाढ़ से प्रभावित लोगों तक सीधे पहुंचा जाए और उनके मार्गदर्शन के अनुसार केंद्र सरकार के मंत्री हर प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, ताकि जमीनी हकीकत को समझा जा सके, नुकसानों का आकलन किया जा सके और प्रभावितों को त्वरित राहत एवं पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके.
मंत्री ने कहा कि वह लोगों के दुःख और पीड़ा में साझेदार हैं और उनका उद्देश्य उन्हें हिम्मत और संबल प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि लोगों की अपेक्षाएं और विश्वास मोदी सरकार में है और सरकार प्रभावित परिवारों को समय पर राहत और पुनर्वास प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Union Minister ने अखनूर के पर्गवाल जैसे अति संवेदनशील सीमा क्षेत्र की जनता के साहस और धैर्य की सराहना करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोग एक ओर सीमा पार से होने वाली गोलीबारी और दूसरी ओर चिनाब नदी से होने वाली बार-बार की बाढ़ जैसी दोहरी चुनौतियों का सामना करते हैं, लेकिन यहां की जनता का संकल्प और सरकार में उनका विश्वास ही है कि वे इन कठिन परिस्थितियों में भी डटे रहते हैं. उन्होंने इस क्षेत्र में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इनकी वजह से ही तमाम चुनौतियों के बावजूद यहां सामान्य स्थिति बनाए रखने में मदद मिलती है.
उन्होंने जानकारी दी कि अपने दो दिवसीय जम्मू दौरे के दौरान उन्होंने सांबा जिले के सुम्भ, जम्मू की नई बस्ती और अखनूर के पर्गवाल जैसे अति संवेदनशील सीमा क्षेत्रों में बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन को हाल की बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी संवाद किया और स्थलों का निरीक्षण किया. अपने दौरे के दौरान अखनूर के विधायक एच मोहन लाल सहित अन्य नेता और अधिकारी उपस्थित रहे.
Union Minister ने Friday को सांबा जिले के सुम्भ क्षेत्र का दौरा किया था और वहां राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की थी. उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों और क्षतिग्रस्त मकानों व अन्य बुनियादी ढांचों का निरीक्षण किया और बाढ़ प्रभावित परिवारों से संवाद कर उन्हें त्वरित राहत का भरोसा दिलाया.
–
डीकेपी/
You may also like
दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या के एथलीट्स का दबदबा, पुरुषों में मटाटा तो महिलाओं में रेंगरुक में मारी बाजी
ED Action On Minister Of Mamata Govt: ममता बनर्जी सरकार में मंत्री सुजीत बोस के घर और ठिकानों पर ईडी का छापा, संपत्ति के दस्तावेज और अघोषित 45 लाख रुपए बरामद
Bank Holiday: क्या सोमवार को अहोई व्रत के कारण बैंक बंद रहेंगे? यहां देखें RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, क़तर और सऊदी अरब क्या बोले?
यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने के लिए जेलेंस्की ने की ट्रंप से फोन पर बात