मुजफ्फरपुर, 30 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi की मुजफ्फरपुर रैली में जबरदस्त हुजूम उमड़ा है. इसे देखकर Prime Minister मोदी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि बारिश के बावजूद हुजूम लगातार आ रहा है.
छठ महापर्व के बाद बिहार में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा कि जब मैं मुजफ्फरपुर आता हूं तो सबसे पहले यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है. यहां की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही यहां की जनता की बोली मीठी है. उन्होंने कहा, “आपका यह प्यार मैं देख रहा हूं. लगातार रैली में हुजूम आ रहा है.”
उन्होंने कहा, “मैं बिहार की जनता का कर्जदार हूं. रैली में बड़ी संख्या में युवा आए हैं. माता-बहनों का भी दर्शन कर रहा हूं. यह विशाल जन-सागर बता रहा है कि ‘फिर एक बार, एनडीए Government’.”
Prime Minister मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. Prime Minister मोदी की नजदीक से झलक पाने के लिए सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर हुजूम उमड़ने लगा. मुजफ्फरपुर की महिलाएं भी Prime Minister मोदी के स्वागत के लिए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचीं.
एक महिला कार्यकर्ताओं ने से बातचीत में कहा, “Prime Minister हमारे मुजफ्फरपुर की धरती पर कदम रखने आ रहे हैं. हम सभी बहनें और कार्यकर्ता बहुत खुश और उत्साहित हैं. Prime Minister जहां भी जाते हैं, वह धरती धन्य हो जाती है.”
उन्होंने बिहार में Government की तरफ से किए गए कामों की प्रशंसा की. एक महिला कार्यकर्ता ने कहा, “बिहार में बहुत विकास हुआ है. राज्य विकास की रफ्तार पकड़ चुका है. आज सड़कों और हाईवे पर गाड़ियां फर्राटे भरती हैं. राज्य में हर तरह विकास ही विकास दिख रहा है, जो Prime Minister Narendra Modi की देन है.”
एक युवक ने कहा, “बिहार बहुत तेजी से विकास कर रहा है. इसने जबरदस्त गति पकड़ी है. एक बार फिर, एनडीए Government के साथ, हम एक विकसित India और एक विकसित बिहार देखेंगे. Prime Minister Narendra Modi का सपना 2047 तक India को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, और हम सभी इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.”
–
डीसीएच/
You may also like

भारत के फाइनल में पहुंचते ही रोने लगीं जेमिमा रोड्रिगेज, बताया क्यों नही मनाया शतक लगाने के बाद जश्न

मुंबई: कई घंटों तक बच्चों को बंधक बनाने वाले किडनैपर की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला?

ट्रक ने आंध्र प्रदेश के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैवलर काे मारी टक्कर , दर्जन भर घायल

छात्रों के कौशल विकास एवं नवाचार से समाज के लिए नौकरियों का सृजन आवश्यक: प्रो.रोहित रमेश

Bihar Election : RJD-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी की है, छपरा में राहुल-तेजस्वी पर PM मोदी का निशाना




