Next Story
Newszop

बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद, सड़कों पर उतरे लोग

Send Push

बोकारो, 4 अप्रैल . बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों पर गुरुवार की देर शाम लाठी चार्ज में एक युवक की मौत और कई लोग घायल होने के बाद शहर में बवाल मच गया है.

इस घटना के विरोध में विस्थापितों के संगठन के अलावा आजसू पार्टी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा सहित कई दलों ने शुक्रवार को बंद बुलाया है, जिसका सुबह से ही व्यापक असर देखा जा रहा है.

बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह, डुमरी के विधायक जयराम महतो सहित कई नेता सड़कों पर उतर आए हैं. शहर में जगह-जगह सड़कें जाम कर दी गई हैं. ज्यादातर इलाकों में दुकानें भी बंद करा दी गई हैं. बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण के दौरान विस्थापित हुए लोगों का कहना है कि प्लांट उनकी जमीन पर बना है, लेकिन कंपनी ने उन्हें उनके वाजिब अधिकारों से वंचित रखा है.

प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण लेने वाले विस्थापित युवा नियोजन-नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित हैं. गुरुवार को बड़ी संख्या में विस्थापित युवा अपने परिवारों के साथ प्लांट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. वे मुख्य गेट को जाम कर प्लांट के अंदर जाने वाले अफसरों और कर्मियों को रोक रहे थे. आंदोलन को देखते हुए बोकारो स्टील प्रबंधन ने बैरिकेडिंग लगा रखा था.

शाम करीब 5 बजे आंदोलित प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन (बोकारो स्टील प्लांट का मुख्यालय) के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की, तो वहां सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें चार विस्थापित युवा घायल हो गये, जिनमें से एक की इलाज के दौरान देर रात मृत्यु हो गयी. मृतक प्रेम महतो (32) हरला थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव का रहनेवाला था.

विस्थापित युवक की मौत की खबर के बाद आंदोलनकारियों का गुस्सा और भड़क उठा. घटना की खबर मिलते ही कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बीएसएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विस्थापितों से उनकी जमीन ले ली, लेकिन जब वे बदले में नौकरी मांगने आए तो उनपर लाठियां बरसाई गईं. एक युवा की मौत हो गई.

कंपनी प्रबंधन की बर्बरता किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डुमरी के विधायक जयराम महतो भी गुरुवार देर रात मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, सेल प्रबंधन और बोकारो ज़िला प्रशासन अविलंब मामले में हस्तक्षेप करे और दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करे. बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव ने कहा है कि सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज किया है. बीएसएल और सीआईएसएफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करेगा.

एसएनसी/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now