Mumbai , 27 जुलाई . महाराष्ट्र के पुणे शहर की पुलिस ने रेव पार्टी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुणे में हुई इस रेव पार्टी में एक बड़ेी राजनीतिक पार्टी का रिश्तेदार भी शामिल है. पुणे पुलिस ने से इसकी पुष्टि की है.
पुणे के आलिशान खराड़ी इलाके के एक अपार्टमेंट से रेव पार्टी चल रही थी. पुलिस की ओर से Sunday तड़के करीब 3:30 बजे कार्रवाई की गई. इस रेड में शराब, गांजा सहित कई नशीली सामग्री जब्त की गई. पांच पुरुषों और दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.
पुणे पुलिस के मुताबिक First Information Report की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. अभी ये सभी हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.
फ्लैट में तीन अन्य महिलाएं भी थीं, जो मौके से फरार हो गईं. उनकी तलाश की जा रही है. हिरासत में ली गईं दो युवतियां कॉलेज पास आउट हैं, और पांच लोगों में से एक पर पहले भी जुआ खेलने का केस दर्ज है, जबकि दो डॉक्टर हैं. एक अन्य के बैकग्राउंड ग्राउंड की जांच की जा रही है.
पुणे पुलिस ने से बताया कि पुणे रेव पार्टी में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार भी गिरफ्तार किया गया है. उसे इस रेव पार्टी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
बता दें कि यह छापेमारी 26 जुलाई की देर रात की गई. छापेमारी के दौरान ड्रग्स, हुक्का और शराब जब्त की गई.
पुणे पुलिस की अपराध शाखा को इस पार्टी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने पार्टी स्थल पर छापा मारा और वहां मौजूद संदिग्धों को हिरासत में ले लिया.
–
वीकेयू/केआर
The post पुणे पुलिस ने रेव पार्टी पर डाली रेड, मास्टरमांइड भी गिरफ्त में appeared first on indias news.
You may also like
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री
जयंती विशेष : ठाठ बनारसिया, जिसने वाद विवाद संवाद और नामवर को बनाया अमर