विशाखापत्तनम, 12 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 में Sunday को India के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. कप्तान एलिसा हिली के 142 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने India के दिए 331 रन के लक्ष्य को 7 विकेट के नुकसान पर 49 ओवर में हासिल कर लिया. महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का यह सबसे बड़ा चेज है.
एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 331 रन का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत से पहले यह लक्ष्य मुश्किल लग रहा था. इतना बड़ा लक्ष्य पूर्व में कभी चेज नहीं हुआ था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टीम की ऐतिहासिक जीत में 142 रन की यादगार पारी खेली.
पारी की शुरुआत करने आई हिली ने 107 गेंद पर 3 छक्के और 21 चौकों की मदद से 142 रन की पारी खेली. हिली चौथी विकेट के रूप में 265 के स्कोर पर आउट हुईं. उस समय तक ऑस्ट्रेलिया मैच अपनी पकड़ में कर चुकी थी. फोएबे लिचफिल्ड ने 40, एल्सी पेरी ने 47, और एश्ले गार्डनर ने 45 रन बनाकर जीत की राह को आसान बनाया.
India के लिए श्री चरणी ने 3, दीप्ति शर्मा ने 2, और अमनजोत कौर ने 2 विकेट लिए.
इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए India ने 330 रन बनाए थे. India की तरफ से प्रतिका रावल ने 96 गेंद पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 75 रन और मंधाना ने 66 गेंद पर 3 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 80 रन की पारी खेली थी. हरलीन देओल ने 38, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22, जेमिमा रोड्रिग्स ने 33, और ऋचा घोष ने 32 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
India की यह लगातार दूसरी हार है. अंकतालिका में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर चली गई है.
–
पीएके
You may also like
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की` चीखें गला दबाया फिर कार में जला दी लाश
छत्तीसगढ़ : नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होगी 60वीं डीजी कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल
सीईसी की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने की वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक, बिहार चुनाव की रणनीति पर मंथन
प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बनता हैं ये देसी` इंजिनियर कीमत सिर्फ 40 रुपए प्रति लीटर जाने कैसे
साइंस, इंजीनियरिंग या मैथ्स की डिग्री है? साउथ कोरिया में मिलेगी जॉब, दे रहा ये खास वीजा