Mumbai , 15 सितंबर . छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (सीएसएमआई), Mumbai पर कस्टम विभाग (जोन-III) ने 12 से 15 सितंबर 2025 के बीच की गई कार्रवाई में ड्रग्स, विदेशी करेंसी और वन्यजीव तस्करी के कई मामलों का पर्दाफाश किया है. अधिकारियों ने विशेष खुफिया सूचना और प्रोफाइलिंग के आधार पर अलग-अलग उड़ानों से आए या जाने वाले यात्रियों को पकड़ा और भारी मात्रा में जब्ती की.
पहले मामले में ताशकंद से आए एक यात्री के ट्रॉली बैग से 7.118 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7.118 करोड़ रुपए आंकी गई. इसी तरह दूसरे मामले में जेद्दा जा रहे तीन यात्रियों के पास से 15.96 लाख रुपए की विदेशी करेंसी पकड़ी गई. तीसरे और चौथे मामलों में बैंकॉक से आए दो यात्रियों के पास से क्रमशः 18.025 किलो और 17.975 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त हुई, जिनकी कुल कीमत लगभग 36 करोड़ रुपए से अधिक है.
इसके अलावा पांचवें मामले में बैंकॉक से ही आए एक अन्य यात्री के बैग से 6.049 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई जिसकी कीमत 6.049 करोड़ रुपए है. इन सभी मामलों में संबंधित यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
सबसे चौंकाने वाला मामला वन्यजीव तस्करी का सामने आया. बैंकॉक से आए एक यात्री के ट्रॉली बैग से जीवित और मृत दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीव मिले. इनमें 2 मीरकैट, 2 हाय्रैक्स, 4 शुगर ग्लाइडर, 4 मृत बड़े तोते, 10 ग्रीन बेसिलिस्क लिज़ार्ड, 20 लेपर्ड टॉर्टॉइज, 4 अल्बिनो रेड ईयर्ड स्लाइडर, 1 कॉमन ब्लू टंग्ड स्किंक, 12 बीयर्डेड ड्रैगन, 1 डुमेरिल्स मॉनिटर लिजार्ड, 2 क्विंस मॉनिटर लिजार्ड और 5 वॉटर मॉनिटर लिजार्ड शामिल थे. आरोपी को कस्टम एक्ट, 1962 और वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, 1972 के तहत गिरफ्तार किया गया.
कुल मिलाकर, चार दिनों की इस कार्रवाई में कस्टम अधिकारियों ने लगभग 49.167 करोड़ रुपए की कीमत की ड्रग्स, लाखों रुपए की विदेशी करेंसी और कई सारे वन्यजीवों को जब्त कर तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है.
–
एससीएच
You may also like
Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक पकड़ा गया, मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत के बाद एक्शन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स बेस पर शानदार स्वागत
सलमान खान का सालों बाद सच आया सामने` 8 लड़कियों के साथ कर चुके हैं वन नाइट स्टैंड
मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुंबई में देश-विदेश के निवेशकों से करेंगे संवाद
India Mobile Congress 2025: 6G, AI और 1.2 ट्रिलियन की इकोनॉमी पर चर्चा