रांची, 23 मई . पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सी.पी. सिंह ने शुक्रवार को देश में हो रहे जासूसों की गिरफ्तारियों पर टिप्पणी की. इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान में इंडिगो एयरलाइंस के विमान को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर भी राय रखी.
देश में लगातार सामने आ रहे जासूसी के मामलों पर सी.पी. सिंह ने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं और आज भी दोहरा रहा हूं कि इस देश में जितने गद्दार हैं, उतने आतंकवादी पाकिस्तान में भी नहीं हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि एक खास समुदाय के लोग पाकिस्तान के पक्ष में रहते हैं, भारत से कोई लगाव नहीं रखते. जब उनसे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ बोलने को कहा जाए, तो वे कहते हैं कि “मैं क्यों बोलूं?” इन लोगों के दिल में पाकिस्तान बसता है और उसी के लिए ये जासूसी करते हैं.
सी.पी. सिंह ने कहा कि अब ज्योति मल्होत्रा की बात हो रही है, क्योंकि वह हिंदू थीं, इसलिए लोग चर्चा कर रहे हैं. मगर 99.9 फीसदी जासूसी के मामलों में एक ही समुदाय के लोग शामिल पाए जाते हैं. यह इक्का-दुक्का ही होता है कि कोई और भी लालच या किसी अन्य वजह से इसमें शामिल हो जाए.
पाकिस्तान में इंडिगो विमान को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर उन्होंने कहा, “मुझे टीवी के जरिए ही पता चला कि इंडिगो की फ्लाइट ने श्रीनगर में आपातकालीन लैंडिंग की है.” यह मेरी जानकारी में नहीं है कि पाकिस्तान से सहायता मांगी गई थी या नहीं. अगर मांगी भी गई होगी, तो यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र पहले ही बंद कर रखा है. भारत ने भी पाकिस्तान के विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद किया हुआ है. ऐसे में दुश्मन देश भला आपातकाल में अनुमति क्यों देगा?
उन्होंने कहा कि दूसरी बात यह है कि वहां से श्रीनगर नजदीक था. अगर विमान में किसी भी तरह की खराबी होती है, तो पायलट इतने सतर्क होते हैं कि वे तुरंत एटीसी से संपर्क करते हैं. उन्होंने श्रीनगर एटीसी से बात की होगी और ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद वहां आपातकालीन लैंडिंग की होगी. जहां तक पाकिस्तान और मानवता का सवाल है, वह तो सिर्फ हिंसा और तबाही को ही जानते हैं.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Skin Care Tips- शरीर में इस विटामिन की कमी से स्किन पड़ जाती हैं काली, जानिए पूरी डिटेल्स
आखिर कोटा क्क्यों बन रहा छात्रों का कब्रिस्तान ? सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई लताड़, एसपी से मांगा जवाब
Entertainment News- ये हैं भारत के सबसे महंगे अभिनेता, नाम जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Entertainment News- बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी फिल्मों से ही नहीं इन व्यवसायों से भी कमाते हैं पैसा, जानिए इनके बारे में
Health Tips- गर्मियों में सत्तू पीने के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप, आइए जानें इनके बारे में