New Delhi, 18 जुलाई . पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में टीएमसी सरकार को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून का राज खत्म हो चुका है और महिलाओं की सुरक्षा गंभीर खतरे में है. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ राज्य की जनता तक नहीं पहुंच रहा, जबकि टीएमसी बड़े-बड़े विकास के दावे करती है. सच्चाई यह है कि बंगाल से उद्योग-धंधों का पलायन हो रहा है और ममता बनर्जी सरकार रोजगार सृजन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में अवैध प्रवासियों के खिलाफ भारतीय संविधान के तहत सख्त कार्रवाई की बात कही. इस पर हुसैन ने कहा कि चाहे बांग्लादेशी घुसपैठिए हों या रोहिंग्या, वीजा के साथ देश में आने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वागत है, लेकिन अवैध रूप से प्रवेश करने वालों को रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
उन्होंने पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह स्पष्ट संदेश है कि अवैध घुसपैठियों को देश के संसाधनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. घुसपैठियों को बाहर करना समय की मांग है, क्योंकि देश के संसाधन केवल भारतीय नागरिकों के लिए हैं.
Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट की आलोचना पर भी शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद कई मामलों में जमानत पर हैं और अब रॉबर्ट वाड्रा के लिए प्रवक्ता बन गए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो.
शाहनवाज हुसैन ने चेतावनी दी कि रॉबर्ट वाड्रा को दर्ज मुकदमों में जवाब देना होगा और गांधी परिवार उन्हें बचा नहीं पाएगा. जो मुकदमे दर्ज हुए है, उसमें रॉबर्ट वाड्रा को जवाब देना ही होगा. वह बच नहीं सकते.
शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि राहुल जहां चुनाव जीतते हैं, वहां सबकुछ ठीक होता है, लेकिन हारने पर वे चुनाव आयोग को निशाना बनाते हैं. बिहार में एनडीए के 200 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आने की संभावना को देखते हुए राहुल गांधी अभी से हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जनता को गुमराह करने की उनकी कोशिशें नाकाम रहेंगी. जिस तरह गुजरात को वाइब्रेंट बनाया गया, वैसे ही बिहार को भी तरक्की के रास्ते पर ले जाया जाएगा.
उन्होंने पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि मोतिहारी को Mumbai और गया को गुरुग्राम बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी की सोच बिहार को विकसित राज्य बनाने की है और विपक्षी नेताओं के बयानों से यह मिशन पटरी से नहीं उतरेगा.
–
एकेएस/एएस
The post पश्चिम बंगाल में कानून का राज खत्म, उद्योग-धंधों का हो रहा पलायन : शाहनवाज हुसैन first appeared on indias news.
You may also like
सिर्फ 7500 रुपये में मिलेगा जर्मनी में जॉब का चांस! 4 शर्तों के साथ सरकार दे रही ये खास वीजा
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना