धमतरी, 6 अगस्त . देश के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना भी इन्हीं में से एक है. इस योजना का लाभ पाकर छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.
लाभार्थियों ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. लाभार्थियों ने कहा कि यह सरकार गरीब और मजदूर लोगों के लिए काम कर रही है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों से ने बात की.
लाभार्थी लता साहू के पति का निधन हो चुका है. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि पति के गुजरने के बाद जीवन संघर्ष से भर गया. मैंने कभी सोचा नहीं था कि पक्का मकान बन पाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला और आज मेरा मकान पक्का बन गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बहुत आभार व्यक्त करती हूं.
एक अन्य लाभार्थी महिला ने बताया कि यह योजना जीवन में नई रोशनी लेकर आई है. पहले कच्चा घर होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला तो अब घर पक्का बन गया है.
वहीं इस योजना के एक और लाभार्थी ने बताया कि पहले मेरा घर खपरैल का बना हुआ था, बारिश के दौरान घर में पानी आ जाता था. पीएम आवास योजना के तहत मुझे लाभ मिला और अब मेरा घर पक्का बन गया है, जिससे जीवन खुशहाल हो गया है. अब हम परिवार के साथ पक्के मकान में खुशहाल जीवन जी रहे हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से हो रहा है. इस योजना का उद्देश्य उन लोगों को घर की सुविधा दिलाना है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. ऐसे लोग जो अपने लिए पक्का मकान तैयार नहीं करा सकते, पीएम आवास योजना के तहत उनकी मदद की जा रही है.
–
एएसएच/जीकेटी
The post छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिला पक्का मकान, जताया पीएम का आभार appeared first on indias news.
You may also like
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर