देवघर, 19 अक्टूबर . Jharkhand के देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने बड़े भाई को ट्रक से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान बिट्टू राउत के रूप में हुई है. यह घटना पास के cctv कैमरे में कैद हो गई है.
बताया गया कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से पारिवारिक और संपत्ति संबंधी तनाव चल रहा था. बिट्टू राउत के पास चार मिनी ट्रक थे, जिनमें से एक उसने मंझले भाई संजीत राउत को दिया था, ताकि वह भी ट्रक चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर सके. यह ट्रक लोन पर लिया गया था, लेकिन संजीत राउत ट्रक की ईएमआई समय पर नहीं चुका रहा था.
इसे लेकर दोनों भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. Sunday दोपहर जब बिट्टू राउत सड़क किनारे बुलेट को धो रहा था, उसी समय संजीत ट्रक लेकर लेकर पहुंचा और अपने भाई के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई.घटना को अंजाम देने के बाद संजीत ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
सूचना मिलने पर देवीपुर थाने की Police तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. ट्रक को जब्त कर आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है. Police ने बताया कि घटना में संपत्ति विवाद और पारिवारिक तनाव भी एक महत्वपूर्ण कारण हो सकता है. सभी पहलुओं पर जांच के लिए परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Police cctv फुटेज के आधार घटना की जांच कर रही है. फुटेज में यह भी दिख रहा है कि अगर मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोग वहां से नहीं हटते तो वे भी ट्रक की चपेट में आ सकते थे. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. Police अफसरों ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
सुसाईड नोट छोड़ने वाला इंजीनियरिंग छात्र पुलिस को काशी में मिला
पुलिस टीम पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार
जबलपुरः पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन मजदूर घायल
जबलपुरः स्टेशन में हंगामा, यूपीआई पेमेंट फेल होने पर वेंडर ने यात्री की घड़ी छीन ली
भारतीय महिला रग्बी टीम ने एरेस 2025 में बिखेरी चमक, कप्तान शिखा यादव बोलीं- “मुझे टीम पर गर्व”