हाजीपुर, 1 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मीसा भारती ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा कि बिहार में अगली Government महागठबंधन बनाने जा रही है और इसके मुखिया तेजस्वी यादव होंगे.
मीडिया से बातचीत के दौरान राजद नेता मीसा भारती ने कहा कि बिहार में अगली Government युवाओं की बनने जा रही है, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. बिहार में बदलाव तय है और महागठबंधन Government बना रही है.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस बात का दावा करते हुए कहा कि बिहार के इतिहास में पहली बार एक मल्लाह के बेटे मुकेश सहनी को उपChief Minister बनने का अवसर मिलेगा.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. जब इस बारे में मीडिया ने मीसा भारती से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि क्या बिहार में भाजपा के पास नेताओं का अकाल पड़ गया है जो दूसरे राज्यों से भाजपा के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को बुलाना पड़ रहा है?
उन्होंने योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार को बुलडोजर नहीं चाहिए. योगी आदित्यनाथ की बिहार में कोई भूमिका नहीं है. उन्हें उत्तर प्रदेश जाकर अपना बुलडोजर चलाना चाहिए. बुलडोजर चलाने वाले नेताओं को बिहार में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के संकल्प पत्र को लेकर राजद नेता मीसा भारती ने कहा कि 20 साल बाद उन्हें याद आया है कि बिहार में केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए. इतने बच्चों का भविष्य बर्बाद करने के बाद, बिहार की जनता इस बार भाजपा और एनडीए नेताओं को माफ़ नहीं करने वाली है. मीसा भारती ने कहा कि बिहार की जनता अब एनडीए के झूठे बहकावे में नहीं आने वाली है. इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की Government बनने वाली है. 20 साल में विकास नहीं कर पाए और अब फिर से बिहार की जनता इन्हें पांच साल नहीं देने वाली है. तेजस्वी के नेतृत्व वाली Government बिहार को आगे ले जाने का काम करेगी.
–
डीकेएम/
You may also like

पासपोर्ट नहीं दे रहा कफील... सऊदी अरब में कफाला सिस्टम खत्म लेकिन भारतीयों का संकट नहीं, बताया दर्द

खुशखबरी! सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट लोधेश्वर महादेवा कॉरिडोर का रास्ता साफ, कोर्ट का स्टे कैंसिल

अचानक से पहुंचे थे पुलिस कमिश्नर...ड्यूटी प्वॉइंट से गायब मिले 63 पुलिसकर्मी तो कर दिया लाइन हाजिर

मेक्सिको के डिपार्टमेंटल स्टोर में धमाके के बाद लगी आग, 22 लोगों की गई जान; 12 घायल

India Vs SA Free Live Match: फ्री में ऐसे देखें ICC महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल! Jio इन यूजर्स को दे रहा खास सुविधा




