रामपुर, 2 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार कोतवाली Police ने Wednesday देर रात एक मुठभेड़ के दौरान रेप के आरोपी तांत्रिक गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया. यह मुठभेड़ नरपत नगर के जंगल में गुलड-पीपलसाना मार्ग पर हुई.
Police की जवाबी फायरिंग में गुलफाम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.
Police के अनुसार, मिलक खानम का निवासी गुलफाम तांत्रिक का काम करता है. उस पर एक महिला से रेप, अश्लील वीडियो बनाने और उसका इस्तेमाल कर बार-बार शारीरिक शोषण करने का आरोप है.
पीड़िता की शिकायत पर स्वार कोतवाली में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद से Police गुलफाम की तलाश में जुटी थी.
Wednesday रात करीब 11 बजे Police गश्त पर थी, तभी गुलफाम मोटरसाइकिल पर दिखाई दिया. Police ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और Police पर अवैध तमंचे से गोली चलाई.
आत्मरक्षा में Police ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गुलफाम के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. Police ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और मौके से तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की.
घायल गुलफाम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. स्वार कोतवाली Police ने उसके खिलाफ हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज किया है. Police अब यह जांच कर रही है कि गुलफाम के खिलाफ और कितने मामले दर्ज हैं.
Police ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
मजेदार जोक्स: अगर मैं खो जाऊँ तो तुम क्या करोगे?
Indian Army Recruitment 2025: डीजी ईएमई ग्रुप सी पदों पर निकली भर्ती, इतने पदों के लिए करें आवेदन
अलका तिवारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया
रामपुर में सुहागरात पर दूल्हे की अजीब हरकत, परिवार में मच गया हड़कंप
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे पैसे चाहिए