बरेली, 4 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के बरेली में हाल ही में हुए बवाल के बाद प्रशासन ने आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में Saturday को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और बवाल के आरोपी डॉ. नफीस खां के जखीरा स्थित बरातघर ‘रजा पैलेस’ पर बुलडोजर कार्रवाई की. इस दौरान मौके पर भारी Police बल और पीएसी की मौजूदगी रही.
कार्रवाई से पहले प्रशासन ने बिजली कनेक्शन काटा, उसके बाद बीडीए की टीम तीन बुलडोज़रों के साथ पहुंची और अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया. रजा पैलेस को डॉ. नफीस खां और उनके साझेदार शोहेब बेग की संपत्ति बताया गया है. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, यह इमारत वक्फ या Governmentी भूमि पर अवैध कब्जे के तहत बनाई गई थी. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी Police फोर्स, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया.
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि हिंसा और उपद्रव में शामिल लोगों की अवैध संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
इससे पहले, Police मौलाना तौकीर रजा, डॉ. नफीस खां और नदीम खां को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. साथ ही, नफीस की मार्केट को भी बवाल के बाद सील कर दिया गया था. उधर, फाइक इंक्लेव में फरहत खां के मकान पर भी प्रशासन ने कार्रवाई की.
बीडीए द्वारा दिए गए नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद Saturday को टीम ने मकान पर पहुंचकर गेट का ताला तोड़ प्रशासनिक ताला लगाकर मकान को सील कर दिया. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
बीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि रजा पैलेस पर यह बिल्कुल वैधानिक कार्रवाई चल रही है.
एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना है कि यह विकास प्राधिकरण की तरफ से यह रेगुलर कार्यवाही है. यह नियम के अनुसार है. Police सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात है. शांति व्यवस्था कायम है. यह कार्यवाही स्वतंत्रतपूर्ण ढंग से हो रही है. Police यहां पर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए मौजूद है.
—
विकेटी/पीएसके
You may also like
DDA recruitment 2025: 1,732 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी, 6 अक्टूबर से आवेदन शुरू
Jaipur: एसएमएस अग्निकांड को लेकर अधीक्षक ने दिया चौंकाने वाला बयान
1 दिसंबर से लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत, भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Entertainment News- अरबाज खान की दूसरी पत्नी कितनी छोटी हैं अरबाज से, आइए जानें
UPSC इंटरव्यू में फ़ेल होने के बावजूद ऐसे मिल सकती है सरकारी नौकरी