प्रयागराज, 12 अप्रैल . संगम नगरी प्रयागराज स्थित लेटे हुए श्री बड़े हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह होते ही मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं और पूरा वातावरण ‘जय श्रीराम’ और ‘बजरंगबली की जय’ के नारों से गूंज उठा.
चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष महाभिषेक का आयोजन किया गया. यह अभिषेक 108 लीटर दूध, दही, घी, शहद, गन्ने के रस और पंचामृत से किया गया. पूजन और अभिषेक का नेतृत्व बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया. महंत ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की तरह भक्तों की भावनाओं से जुड़ा है और भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है.
इस दौरान, मंदिर परिसर को फूल, झालर और दीपक से सजाया गया. जगह-जगह भजन-कीर्तन के आयोजन हुए और भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. दूर-दराज के राज्यों से आए भक्तों ने आस्था के साथ दर्शन किए और भगवान हनुमान से अपने परिवार और देश की सुख-शांति की कामना की.
इस मौके पर एक महिला श्रद्धालु ने कहा, “मैं हर साल हनुमान जन्मोत्सव पर यहां आती हूं. इस बार का आयोजन बहुत भव्य था. जब हमने प्रभु के दर्शन किए तो मन ही प्रसन्न हो गया. ऐसा लग रहा था मानो स्वयं हनुमान जी अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हों.”
बता दें कि हनुमान जयंती के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल मंदिर परिसर और आसपास तैनात रहा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. प्रयागराज की पावन धरती पर हुआ यह आध्यात्मिक आयोजन एक बार फिर भक्तों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन गया.
–
डीएससी/पीएसके
The post first appeared on .
You may also like
KKR vs GT Dream11 Prediction, IPL 2025: सुनील नारायण या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
रावण की ये 3 सीख, जो आज कलियुग में है बहुत उपयोगी. मान ली जाए ये बातें तो खुशहाल होगा आपका जीवन ∘∘
प्रसिद्ध केवल गुजरात के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी एक बेहतरीन संभावना हैं : रायुडू
सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल का दिल तोड़ा, नई छुट्टियों की तस्वीरें वायरल
600 साल पुराना तनाह लोत मंदिर: बाली का अद्भुत समुद्री स्थल