गाजियाबाद,14 अप्रैल . गाजियाबाद के थाना भोजपुर पुलिस और स्वाट टीम ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. सोमवार रात लगभग साढ़े बारह बजे फरीदनगर के कीकड़ के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथियों में से दो को बाद में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. एक बदमाश अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने इस संबंध में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार संदिग्ध व्यक्ति विशाल नगर के पास जंगल में देखे गए हैं. इस सूचना पर भोजपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. प्रसाद नगर तिराहे पर चल रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने जंगल की घेराबंदी की. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
एसीपी के मुताबिक, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अन्य बदमाशों को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम इतवारी, भारत और पदम उर्फ विष्णु बताया. घायल बदमाश इतवारी है. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे (315 बोर), चार जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि उन्होंने हाल ही में ग्राम मोहल्ला में दो फायरिंग की घटनाएं की थीं, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे. इसके अलावा, एक गांव में एक महिला के कुंडल छीनने की वारदात भी उन्हीं की थी. ये सभी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं और घूम-घूमकर लूटपाट और अपराध करते हैं.
एसीपी राय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ थाना भोजपुर में लूट के तीन मुकदमे दर्ज हैं. उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Five Dead in Tragic Car Accident in Chamoli, Uttarakhand
यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमला: 74 हौथी आतंकवादी मारे गए
Uttar Pradesh: लड़की के साथ पहले मामा ने किया रेप, फिर पिता ने बनाया हवस का शिकार, अब...
पूर्व सऊदी राजदूत को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप में बांग्लादेशी मॉडल गिरफ्तार, कहा- उसने मुझे फंसाया
Heavy Rain and Storm Lash Moradabad Late at Night, Trees and Power Lines Down