New Delhi, 13 अक्टूबर . घाना ने एक बार फिर अपने फुटबॉल सफर में शानदार वापसी की है. अफ्रीकी कप ऑफ नेशंस 2025 के लिए क्वालीफाई न कर पाने के बाद अब उन्होंने फीफा विश्व कप में जगह बना ली है. कोमोरोस के खिलाफ 1-0 की जीत ने उन्हें ग्रुप-आई में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया और विश्व कप का टिकट दिला दिया.
फीफा विश्व कप 2026 में यह घाना की पांचवीं भागीदारी होगी. उन्होंने पहली बार 2006 में जर्मनी विश्व कप में खेला था. पिछली बार कतर में वे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे, इसलिए इस बार टीम बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
मैडागास्कर ने पूरे क्वालीफाइंग मुकाबलों में घाना को कड़ी चुनौती दी, लेकिन आखिरी मैच में मोहम्मद कुदूस के निर्णायक गोल ने घाना की राह आसान कर दी.
विश्व कप में घाना का सबसे शानदार प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका 2010 में देखने को मिला था, जब असामोआ ग्यान के प्रेरणादायक प्रदर्शन की बदौलत मिलोवन राजेवाक की टीम क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची थी.
नवंबर 2024 में घाना के लिए बड़ा झटका तब लगा, जब टीम 2004 के बाद पहली बार महाद्वीपीय टूर्नामेंट में क्वालीफाई नहीं कर पाई. इस असफलता के बाद कोच ओट्टो अड्डो पर इस्तीफे का दबाव बढ़ा, लेकिन उन्होंने पद छोड़ने से साफ इंकार कर दिया.
अडो ने कहा, “मैं इस्तीफा देने वाला व्यक्ति नहीं हूं. अगर मैंने ऐसा किया होता, तो मैं कभी खिलाड़ी या कोच भी नहीं बन पाता. अगर आप जानते हैं कि मैं इस पद तक पहुंचने के लिए कहां से आया हूं, तो आप इस्तीफे के बारे में पूछेंगे भी नहीं.”
अडो ने 2022 के कतर विश्व कप के दौरान भी टीम का नेतृत्व किया था. उन्हें पूरा विश्वास था कि वे घाना को फिर से मजबूत बना सकते हैं. नए सहयोगी स्टाफ की मदद से उन्होंने टीम को शानदार प्रदर्शन तक पहुंचाया और ग्रुप-आई में 10 मैचों से 25 अंक लेकर विश्व कप 2026 के लिए जगह पक्की की.
–
एएस/
You may also like
बीसलपुर बांध दीपावली तक छलकने की उम्मीद, 81वें दिन भी पानी की निकासी जारी
बॉक्स ऑफिस पर Kantara Chapter 1 का तांडव! तोड़ डाले 100 साल की सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड, जाने ताजा कलेक्शन
दिवाली 2025 पर बन रहे शुभ त्रिग्रही योग में बदल जायेगी इन 5 राशियों की किस्मत! बरसेगी अपार संपत्ति और सफलता, वीडियो में जाने सम्पूर्ण भाग्यफल
बलात्कार के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, बच्चा पैदा होने पर आरोपी छीन ले गया, पुलिस रही मौन
लम्बी है हार्दिक पांड्या की अफेयर लिस्ट! माहिका शर्मा स पहले इन हसीनाओं संग जुड़ चुका है नाम, यहाँ देखिए पूरी लिस्ट