Patna, 10 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रोहन गुप्ता ने एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने पिछले 20 साल में जो विकास देखा है, उसी पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर एनडीए Government के पक्ष में मतदान कर रही है.
रोहन गुप्ता ने से बातचीत करते हुए कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद से जो रुझान देखने को मिल रहे हैं, वे दूसरे चरण में और मजबूत हुए हैं. Patna और उसके आसपास के क्षेत्रों में एनडीए के पक्ष में लहर चल रही है. लोग Government के काम से खुश होकर बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. खासकर, महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से अधिक है, जो इस बात का संकेत है कि जनता का भरोसा Government पर कायम है.
उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव विकासराज और जंगलराज के बीच की लड़ाई है. बिहार की जनता ने 20 साल का विकास भी देखा है और उससे पहले का जंगलराज भी. अब लोगों को तुलना करनी चाहिए और दिल की आवाज पर वोट देना चाहिए.
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि एनडीए Government ने बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हमारा वादा है कि 20 साल की विकास यात्रा को और मजबूत करेंगे. अगले पांच साल में हम विकास की रफ्तार दोगुनी करेंगे. कई बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए जनता का समर्थन जरूरी है.
गुप्ता ने कहा कि बिहार आज देश के टॉप-3 राज्यों में विकास के मामले में शामिल हो चुका है, और आने वाले समय में इसे राष्ट्रीय मॉडल राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा.
उन्होंने जनता से अपील की है कि बिहार की जनता ने पहले ही तय कर लिया है कि जंगलराज नहीं, विकासराज की जीत होगी. अब बस मतदान के माध्यम से इसे सुनिश्चित करना है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

दिल्ली कार ब्लास्ट में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत, डीटीसी में बस कंडक्टर थे

रोज़ सुबहˈ दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल﹒

मौलवी साहबˈ ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था, देखिये Video﹒

ऑयली स्किनˈ से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल﹒

Dhamdaha Voting Live: नीतीश कुमार की खास नेता लेशी सिंह फिर से मैदान में, देखिए धमदाहा सीट पर वोटिंग के लाइव अपडेट्स




