मुंबई, 8 मई . अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी दिवंगत दादी निर्मल कपूर को मिस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया कि दादी कहती थीं’ जिंदगी उतार-चढ़ाव भरी है और हर परिस्थिति में खुश रहना चाहिए.’
अर्जुन ने दादी की सीख के साथ ही यह भी बताया कि वह अक्सर उन्हें किस नाम से पुकारती थीं.
दादी की यादों को प्रशंसकों के साथ साझा करने के लिए अर्जुन ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं खुशनसीब और आभारी हूं कि अपने दादा-दादी के बीच पला-बढ़ा. मैंने दादी को अस्पताल में अलविदा कहा था, ऐसा लगा जैसे मेरे बचपन का एक हिस्सा और मेरी जिंदगी उनके साथ चली गई… जिंदगी में जितने भी उतार-चढ़ाव आए, दादा-दादी ने हमें हर हाल में प्यार बांटने और खुश रहने की ही बात कही.”
कपूर ने आगे बताया, “उम्र एक क्रूर मालकिन की तरह है, जो हमें जिंदगी के किसी मोड़ पर सीमित कर देती है, लेकिन दादी मेरे लिए बचपन से बड़े होने तक हमेशा वैसी ही रहीं. वो हमेशा हमें प्यार से खाना खिलातीं और हमारी चिंता करती रहती थीं… अब वो नहीं हैं… लेकिन मुझे लगता है कि उनके 4 बच्चों और हम सभी पोते-पोतियों के जरिए उनकी विरासत जिंदा रहेगी.”
अर्जुन ने बताया कि दादी उन्हें प्यार से अर्जन बुलाती थीं. उन्होंने लिखा, “जब भी पूरा परिवार किसी त्योहार, दावत या कार्यक्रम के लिए जुटेगा तो हमें उनकी बहुत याद आएगी. लव यू दादी… आपका प्यारा पोता अर्जन (वो हमेशा मेरा नाम ऐसे ही कहती थीं).”
अर्जुन से पहले उनकी बहन अंशुला कपूर और चाचा अनिल कपूर ने भी पोस्ट शेयर कर अपने जज्बात साझा किए थे.
अंशुला ने बताया कि दिवंगत दादी ने ही उन्हें सिखाया कि प्यार का सबसे अच्छा तरीका प्यार और खाना है.
इससे पहले अनिल कपूर ने मां के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि मां के प्रेम को शब्दों में बयां कर पाना उनके लिए मुश्किल भरा है. वह उन मजबूत महिलाओं में से एक थीं, जो कभी सुर्खियों में नहीं रहीं, लेकिन जिनकी ताकत ने परिवार को एक साथ बांधे रखा. वह दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
सेना ने पराक्रम और शौर्य से देश के लोगों का दिल जीता : अजय राय
'अब शाहरुख और एटली को भी पता है कि मैं कौन हूं, यही तो है असली जीत!' : रिद्धि डोगरा
IPL 2025: RCB को बड़ा झटका! स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पूरे सीजन से बाहर, इस बल्लेबाज ने मारा जैकपॉट..
उदयपुर में महिला वकील के परिवार से विवाद के चलते घर के बाहर खड़ी कारों में लगाई आग, पुरानी रंजिश के कारण किया धमाका
PSL 2025 : पीएसएल से विदेशी खिलाड़ियों को अलविदा! ऑपरेशन सिंदूर ने पड़ोसी की नींद में खलल डाला