रांची, 11 नवंबर . Jharkhand की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में Tuesday से रजत जयंती उत्सव की शुरुआत हो गई. राजधानी रांची सहित सभी जिला मुख्यालयों में ‘रन फॉर Jharkhand’ के आयोजन के साथ 15 दिवसीय कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत हुई.
रांची के मोरहाबादी मैदान से शुरू हुई इस दौड़ को राज्य के Chief Minister हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाई. दौड़ में हजारों की तादाद में युवा शामिल हुए. शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सैनिक मार्केट पर इसका समापन होगा.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने इस मौके पर कहा कि “वीर पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान से हमें यह Jharkhand राज्य मिला है. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर Jharkhand अपने निर्माण के 25 वर्ष पूरे कर रहा है. यह हर Jharkhandवासी के लिए गर्व का क्षण है.”
Chief Minister ने लोगों से राज्य को समृद्धि और विकास के मार्ग पर आगे ले जाने का संकल्प लेने की अपील की. ‘रन फॉर Jharkhand’ में Chief Minister के साथ पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, रांची के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, विधायक कल्पना सोरेन सहित हजारों नागरिक, विद्यार्थी, खिलाड़ी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
बताया गया कि हजारीबाग, दुमका, देवघर, बोकारो, गिरिडीह, पलामू, धनबाद सहित अन्य जिला मुख्यालयों में भी आयोजित हुई दौड़ में करीब पांच लाख से लोगों की भागीदारी रही. राज्य Government ने Jharkhand स्थापना दिवस की रजत जयंती को लेकर 15 दिनों की गतिविधियों का विस्तृत कार्यक्रम तय किया है.
12 नवंबर को सभी जिलों में पारंपरिक नृत्य के सामूहिक आयोजन होंगे. 13 नवंबर को “नो योर टूरिस्ट प्लेसेज” साइकिल रैली और 14 नवंबर को राज्यभर में थीम आधारित वाल पेंटिंग की जाएगी. मुख्य समारोह 15 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा, जिसमें राज्य की उपलब्धियों की झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.
रजत जयंती वर्ष के उत्सव 29 नवंबर तक जारी रहेंगे, जिनमें खेलकूद, सांस्कृतिक और जनजागरण से जुड़े अनेक कार्यक्रम शामिल होंगे. Jharkhand की नई पहचान और भविष्य की दिशा तय करने वाले इस उत्सव को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है.
–
एसएनसी/एएस
You may also like

Sapna Choudhary Dance Video : डांस फ्लोर पर सपना चौधरी का जलवा, अदाएं देखकर थम गई भीड़ की सांसें

एग्ज़िट पोल: बिहार में किसकी बन सकती है सरकार

Bigg Boss 19 का मास्टरमाइंड: गौरव खन्ना की रणनीति पर सबकी नजरें

IPL 2025: पूर्व CSK स्टार ने नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर को बताया मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स का टाॅप टारगेट

Shweta Sharma Sexy Video : श्वेता शर्मा ने किया बेहद बोल्ड डांस, शेयर किया सेक्सी वीडियो




