अहमदाबाद, 18 अप्रैल . गुजरात कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक ने कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक और वक्फ कानून को दाऊदी बोहरा समुदाय के समर्थन पर अहमदाबाद में बयान दिया.
कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को अहमदाबाद में मीडिया से बात करते हुए वक्फ कानून को दाऊदी बोहरा समुदाय के समर्थन पर कहा कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है. सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष केंद्र सरकार ने कहा है कि सात दिनों के भीतर जो सवाल अदालत ने सरकार के समक्ष रखे हैं, उस पर वह जवाब देंगे. पूरा देश जानता है कि इस कानून को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है, हमें अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.
मुकुल वासनिक ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि राजनीतिक मामलों की समिति में गुजरात कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल होते हैं. हमारा मानना है कि जिला स्तर पर इस अभियान को शुरू करने से पहले हमें अपने वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करनी चाहिए. अगर उनके पास इस पहल के बारे में कोई सुझाव आता है, तो हमें उन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां पर कुछ विधानसभा के उपचुनाव भी होने वाले हैं, इस पर भी हम अपने राजनीतिक मामलों की समिति के सम्मानित साथियों के साथ चर्चा करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी. इस दौरान दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने वक्फ कानून के लिए पीएम मोदी का आभार जताया था.
दाऊदी बोहरा समुदाय के एक सदस्य ने कहा था, “मुंबई के भिंडी बाजार में हमारा एक प्रोजेक्ट चल रहा है. उस प्रोजेक्ट के अंतर्गत भिंडी बाजार के अंदर एक खास जगह है, जिसे हमने 2015 में खरीदा था. हम इसके असली मालिक हैं, हमने इसे बहुत मेहनत से हासिल किया है. 2019 में, नासिक और अहमदाबाद से कोई व्यक्ति आता है और दावा करता है कि यह जगह वक्फ की संपत्ति है. लोग वहां रहते हैं, दुकानें हैं और किराएदार रहते हैं. यह जगह बहुत कीमती है और इसे खरीदने में काफी मेहनत की थी. फिर भी, बिना किसी ठोस आधार के इसे वक्फ संपत्ति होने का दावा किया गया.”
सदस्य ने आगे कहा था कि वक्फ कानून में बदलाव जरूरी था ताकि ऐसी समस्याओं का समाधान हो सके. दाऊदी बोहरा समुदाय सरकार के विजन का समर्थन करता है, खासकर गरीब और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कदमों का हम स्वागत करते हैं. हम वक्फ कानून के लिए आपका (पीएम मोदी) का आभार व्यक्त करते हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ⑅
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⑅
Samsung Galaxy M35 5G पर ₹3000 की भारी छूट, 8GB RAM और 50MP कैमरा का धमाका ऑफर
एक तिहाई डिजिटल भुगतान क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए हो रहे हैं, यहां UPI का दबदबा
राजौरी के कालाकोट में भारी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से संपत्ति को नुकसान