New Delhi, 29 जुलाई . सिंधु जल समझौता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tuesday को संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह समझौता देश के खिलाफ था. इस समझौते की वजह से देश और किसानों को नुकसान हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भी मैं नेहरू की चर्चा करता हूं तो कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम बिलबिला जाता है. मैं एक शेर सुना करता था, “लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई.” आजादी के बाद जो फैसले लिए गए, उनकी सजा देश आज तक भुगत रहा है.
उन्होंने कहा कि जब भी कहीं बांध बनता है तो उसमें डिसिल्टिंग का एक मैकेनिज्म होता है, लेकिन नेहरू ने पाकिस्तान के कहने पर यह शर्त स्वीकार की कि इन बांधों की डिसिल्टिंग भारत नहीं कर सकता. पानी हमारा, बांध हमारे यहां, लेकिन निर्णय पाकिस्तान का. एक बांध तो ऐसा है, जिसके डिसिल्टिंग गेट को ही वेल्डिंग कर दिया गया है. पाकिस्तान ने नेहरू से लिखवा लिया था कि भारत, पाकिस्तान की मर्जी के बिना अपने ही बांध की डिसिल्टिंग नहीं करेगा. यह समझौता देश के हितों के खिलाफ था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान दशकों तक युद्ध और छद्म युद्ध करता रहा, लेकिन कांग्रेस सरकारों ने न तो सिंधु जल समझौते की समीक्षा की, न ही नेहरू की उस बड़ी गलती को कभी सुधारा, लेकिन अब भारत ने वह पुरानी गलती सुधारी है, ठोस निर्णय लिया है. नेहरू द्वारा किया गया वह ऐतिहासिक ब्लंडर ‘सिंधु जल समझौता’ अब राष्ट्रहित और किसानों के हित में स्थगन में रख दिया गया. देश का अहित करने वाला यह समझौता अब इस रूप में आगे नहीं चल सकता. भारत ने साफ कर दिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते.
उन्होंने कहा कि पानी पर हमारे देश के किसानों और नागरिकों का हक था. अगर यह समझौता नहीं हुआ होता तो कई परियोजनाएं बनी होतीं. किसानों को फायदा मिलता और पीने के पानी के लिए कोई संकट नहीं होता. नेहरू ने पाकिस्तान को नहर बनाने के लिए करोड़ों रुपए दिए. यह समझौता देश के खिलाफ था. बाद में नेहरू को अपनी गलती माननी पड़ी. कूटनीति पर हमें उपदेश देने वालों को मैं उनके पिछले रिकॉर्ड की याद दिलाना चाहूंगा. 26/11 के हमलों के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने विदेशी दबाव के आगे झुकते हुए घटना के कुछ ही हफ्तों के भीतर पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू कर दी. पाकिस्तान द्वारा भारतीय धरती पर हमलों को लगातार प्रायोजित करने के बावजूद यूपीए सरकार ने भारत से किसी भी पाकिस्तानी राजनयिक को निष्कासित करने से परहेज किया. उसने पाकिस्तान का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा कभी रद्द नहीं किया.
उन्होंने कहा कि 1974 में श्रीलंका को कच्चातिवु द्वीप उपहार में दे दिया गया. आज तक हमारे मछुआरे भाई-बहनों को वहां परेशानी होती है, कई बार उनकी जान पर बन आती है. 1965 की जंग में हाजीपीर पास को हमारी सेना ने वापस जीत लिया था, लेकिन कांग्रेस ने उसे फिर लौटा दिया. 1971 में पाकिस्तान के 93 हजार फौजी हमारे पास बंदी थे और पाकिस्तान का हजारों वर्ग किलोमीटर क्षेत्र हमारी सेना के कब्जे में था. उस दौरान अगर थोड़ी सी दूरदृष्टि और समझ होती तो पीओके को वापस लेने का निर्णय लिया जा सकता था. इतना सब कुछ सामने होने के बावजूद कम से कम करतारपुर साहिब को तो ले सकते थे, वो भी नहीं कर पाए.
–
डीकेपी/
The post संसद में बोले पीएम मोदी, ‘सिंधु जल समझौता देश के खिलाफ’ appeared first on indias news.
You may also like
Rajasthan: बारिश का दौर जारी, कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित, जाने कब तक रहेंगे बंद
बांग्लादेश: सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हिंसा, हिंदू समुदाय पर हमले की जांच कहां तक पहुंची?
निल बट्टे सन्नाटा होˈ चुकी है आँखों की रोशनी? तो ये पढ़ लीजिये नजर तेज़ करने के घरेलू उपाय
job news 2025: जेईटी परीक्षा का परिणाम नहीं हुआ जारी, अब इस तारीख को किया जाएगा आउट
Silent heart attack risk: साइलेंट हार्ट अटैक से पहले शरीर में होते हैं ये बदलाव; जानें किसे है ज्यादा खतरा