Next Story
Newszop

कैमूर में बिहार बदलाव जनसभा में प्रशांत किशोर का भाजपा और नीतीश कुमार पर हमला

Send Push

कैमूर, 7 अगस्त . जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में Thursday को कैमूर के भभुआ में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे. जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने Chief Minister नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

प्रशांत किशोर ने पटना में आज छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा कि बिहार में अभी लोकतंत्र नहीं, बल्कि “लाठीतंत्र” है. उन्होंने कहा, “जो भी सरकार के खिलाफ खड़ा होगा, उसे सरकार लाठी से मारेगी. यह पहली घटना नहीं है. पिछले तीन सालों में लगभग 80 बार इन्होंने लाठी चलवाई है. शिक्षक, रसोइए, आशा कार्यकर्ता, स्टूडेंट्स जो भी आवाज उठाने गया, उस पर लाठी चली है. जन सुराज के आने के बाद से यह थोड़ा कम हुआ है. अब सिर्फ तीन महीना रह गया है. लोग तैयार हैं, इन्हें अब और मौका नहीं मिलेगा.”

प्रशांत किशोर ने इस दौरान पलायन को बिहार का सबसे बड़ा दर्द बताया और किशनगंज के एक किशोर के साथ हरियाणा में हुई घटना को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 15 साल के बच्चे से गुलामों की तरह मजदूरी कराई गई, हाथ कट गया तो इलाज नहीं कराया गया. वह बच्चा 150 किलोमीटर पैदल चलकर वहां से भागकर आया, लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है. बावजूद इसके भाजपा नेता बिहार आकर वोट मांग रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के सवाल पर भी प्रशांत किशोर ने भाजपा पर तंज कसते हुए हमला किया. उन्होंने कहा, “भाजपा के ही लोग थे जो भारत को विश्वगुरु बता रहे थे और ट्रंप का जयकारा कर रहे थे. भाजपा समर्थक कहते थे कि ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरते हैं, लेकिन अब वही ट्रंप ने चीन के बाद सबसे ज्यादा टैरिफ भारत पर लगाया है.”

एमएनपी/डीएससी

The post कैमूर में बिहार बदलाव जनसभा में प्रशांत किशोर का भाजपा और नीतीश कुमार पर हमला appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now