New Delhi, 17 जुलाई . रियल मैड्रिड के मिडफील्डर जूड बेलिंगहैम ने अपने कंधे की सफल सर्जरी करवाई है. ऐसे में अब बेलिंगहैम को कम से कम छह हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहना होगा. वह ला लीगा के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल सकेंगे.
बेलिंगहैम को नवंबर 2023 से कंधे में तकलीफ थी. ला लीगा मैच के दौरान उनका कंधा खिसक गया था. तभी से बेलिंगहैम अपनी जर्सी के नीचे सपोर्ट ब्रेस पहनकर खेलते रहे.
बेलिंगहैम ने क्लब वर्ल्ड कप के बाद ही सर्जरी कराने का फैसला किया था, ताकि रियल मैड्रिड के लिए उस टूर्नामेंट में खेल सकें. हालांकि, उनकी टीम सेमीफाइनल में पेरिस सेंट-जर्मेन से हारकर बाहर हो गई थी.
रियल मैड्रिड ने अपने बयान में कहा, “बार-बार होने वाले खिसकाव की समस्या के इलाज के लिए जूड बेलिंगहैम के कंधे की सर्जरी हुई. यह ऑपरेशन डॉक्टर मैनुएल लेयेस और एंड्रयू वालेस ने रियल मैड्रिड मेडिकल सर्विसेज की निगरानी में किया. अब बेलिंगहैम रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे, जिसके बाद ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे.”
स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड अब नए मैनेजर शाबी अलोंसो के नेतृत्व में है. टीम 19 अगस्त को ओसासुना के खिलाफ घरेलू मैच से ला लीगा सीजन की शुरुआत करेगी.
बेलिंगहैम न सिर्फ शुरुआती लीग मुकाबलों से बाहर रहेंगे, बल्कि कुछ चैंपियंस लीग मुकाबले और सितंबर में इंग्लैंड के अंडोरा और सर्बिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स भी मिस कर सकते हैं.
जूड बेलिंगहैम ने बोरुसिया डॉर्टमंड से रियल मैड्रिड आने के बाद अब तक सभी प्रतियोगिताओं में क्लब के लिए 100 मुकाबले खेले हैं.
अपने डेब्यू सीजन 2023-24 से अब तक उन्होंने 38 गोल दागने के साथ 27 असिस्ट दिए, जिससे वह रियल मैड्रिड के लिए एक अहम खिलाड़ी बन चुके हैं.
बेलिंगहैम के अक्टूबर के अंत में होने वाले सीजन के पहले ‘एल क्लासिको’ में बार्सिलोना के खिलाफ वापसी की उम्मीद है.
बेलिंगहैम के अक्टूबर के अंत में बार्सिलोना के खिलाफ सीजन के पहले क्लासिको में वापसी करने की उम्मीद है. हालांकि, वह 29 सितंबर को एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ होने वाला डर्बी मुकाबला मिस कर सकते हैं.
–
आरएसजी/
The post बेलिंगहैम ने करवाई कंधे की सर्जरी, ला लीगा के शुरुआती मैच से बाहर first appeared on indias news.
You may also like
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक
मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को इंडिया ब्लॉक की बैठक
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में CEO की प्रेम कहानी का खुलासा
उज्जैनः स्कूल में भारत माता, देवी-देवताओं की तस्वीर जलाने वाला शिक्षक शकील अहमद गिरफ्तार