Mumbai , 22 अक्टूबर . Bollywood Actor रजत बेदी ने हाल ही में वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है. इस सीरीज को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है.
सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसकी सफलता का जश्न मनाते हुए Actor रजत बेदी ने से खास बातचीत की. उन्होंने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया. रजत बेदी ने बताया कि कैसे उनके पिता के ऑफिस में ओपन लंच की खास परंपरा निभाई जाती थी.
रजत बेदी के पिता, नरेंद्र बेदी, एक सफल फिल्म निर्माता थे, जबकि उनके दादा, राजिंदर सिंह बेदी, एक सम्मानित उर्दू लेखक थे. रजत बेदी ने कहा, “घर पर खूब महफिल जमती थी. दोपहर के खाने के लिए पूरी इंडस्ट्री आकर बैठती थी. इंडस्ट्री में यह बात मशहूर थी कि अगर आपको खाना चाहिए तो मिस्टर बेदी के ऑफिस जाकर खाओ. हमने ऐसा ही माहौल देखा है. मेरे पिता ने ‘अदालत’, ‘बेनाम’, ‘सनम तेरी कसम’, और कई अन्य फिल्में बनाई हैं, मेरा मतलब है कि उनका काम कितना शानदार है.”
इससे पहले Actor ने सीरीज के अपने सह-कलाकार राघव जुयाल की खूब तारीफ की थी. रजत ने राघव जुयाल की तुलना Actor गोविंदा से की थी. रजत बेदी ने कहा था, “राघव बहुत बेहतरीन Actor हैं. मेरा मतलब है, अगर आप राघव की कहानी देखें, तो उन्होंने बहुत मेहनत की है. वह बहुत शानदार Actor हैं. असल में राघव के साथ काम करने का यह मेरा पहला मौका था. राघव के साथ मेरे ज्यादा सीन नहीं थे, लेकिन जितने भी सीन में मैंने उनके साथ काम किया है, उन्हें देखते हुए मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि वह एक बेहतरीन Actor हैं.”
वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ में रजत बेदी ने एक पूर्व सुपरस्टार का रोल प्ले किया है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इसमें Bollywood के कई बड़े सितारों का कैमियो भी है. इसकी कहानी आर्यन खान, बिलाल और मानव चौहान ने लिखी है. इसमें बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, सहर बांबा और आन्या सिंह जैसे कलाकार हैं. इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स की टॉप परफॉर्मिंग सीरीज में से एक है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
जुबली हिल्स सीट पर बड़ा टि्वस्ट, नामांकन खारिज होने पर सलमान खान BRS में शामिल, सोशल मीडिया पर बड़ी फैन-फालोइंग
सहारा ग्रुप को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के इस आदेश से बढ़ीं मुश्किलें; अदालत के सामने नहीं टिक सकीं दलीलें
एकता कपूर के शो में नजर आएंगे बिल गेट्स, 'तुलसी' से करेंगे गंभीर मुद्दे पर चर्चा
बांग्लादेश का तीस्ता प्लान क्या है जिसे एक्सपर्ट बता रहे भारत के लिए बड़ा खतरा, चिकेन नेक तक पहुंच जाएगा चीन, यूनुस की चाल
रोहित शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने