वाशिंगटन, 26 अक्टूबर . मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप Saturday को मलेशिया पहुंचे. मलेशिया एयरपोर्ट पर धूमधाम से उनका स्वागत किया गया.
अमेरिकी President का ये सफर करीब 24 घंटे का था. इस दौरान दो बार ईंधन भरने के बाद, एयर फोर्स वन Sunday को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से ठीक पहले कुआलालंपुर में उतरा.
President ट्रंप ने कहा कि वह थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष को समाप्त करने में मलेशिया की भागीदारी के लिए पीएम इब्राहिम अनवर को धन्यवाद देने के लिए कुआलालंपुर में रुक रहे हैं. President ने Saturday को कहा कि कुआलालंपुर पहुंचने पर कंबोडिया और थाईलैंड के बीच एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर होंगे.
बता दें, अमेरिकी President समिट के मुख्य मंच का हिस्सा नहीं बनेंगे, बल्कि इससे इतर द्विपक्षीय बैठक करेंगे. मलेशिया आसियान शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. यह दक्षिण एशियाई देशों का एक सम्मेलन है.
दूसरी ओर President ट्रंप ने एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मलेशिया ने हमारी मदद की. मैं मलेशिया इसलिए जा रहा हूं क्योंकि वे इस पूरे मामले में बहुत करीब से शामिल थे-थाईलैंड और बाकी सब. मैंने मलेशिया के नेता से कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे आपका दौरा करना चाहिए,’ और इसलिए हम मलेशिया में रुक रहे हैं. वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं.”
Saturday को मलेशिया, कंबोडिया और थाईलैंड के नेताओं के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है. ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली एशिया यात्रा में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों के बीच आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आधारित समझौते हो सकते हैं.
ट्रंप Saturday देर रात (स्थानीय समयानुसार Sunday सुबह) तीन देशों की छह दिवसीय यात्रा पर मलेशिया पहुंचे.
अमेरिकी President अक्सर 7 युद्धों को समाप्त करने का दावा करते हैं. हाल ही में उन्होंने गाजा में हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम करवाया. इसे लेकर उन्होंने कहा है कि जिस संघर्ष का समाधान सबसे मुश्किल रहा है वह यूक्रेन और रूस का युद्ध है, जो चीन के नेता शी जिनपिंग के साथ इस यात्रा की सबसे महत्वपूर्ण बैठक के एजेंडे में होगा, जिसके साथ अमेरिका एक व्यापार युद्ध में उलझा हुआ है.
–
केके/एएस
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




