New Delhi, 21 अगस्त . प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए दबंग दिल्ली केसी ने आशु मलिक को अपना कप्तान बरकरार रखने का फैसला किया है. मैट पर 22 साल के आशु मलिक के प्रदर्शन में निरंतरता, परिपक्वता और जुझारूपन को देखते हुए ही दबंग दिल्ली ने एक बार फिर से बतौर कप्तान उन पर भरोसा जताया है.
आशु मलिक का पिछले साल अच्छा प्रदर्शन रहा था. बतौर खिलाड़ी और कप्तान दबंग दिल्ली के लिए वह बेहद अहम साबित हुए थे. सीजन का समापन उन्होंने सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स के साथ लीग के शीर्ष स्कोरर के रूप में किया था.
दबंग दिल्ली केसी के सीईओ प्रशांत मिश्रा ने कहा, “यह सीजन हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम लगातार छह प्लेऑफ प्रदर्शनों से आगे बढ़ते हुए बड़ी सफलता हासिल करना चाहते हैं. इसके लिए न केवल हमारे खिलाड़ियों के प्रयास की आवश्यकता है, बल्कि मैदान पर मजबूत नेतृत्व की भी आवश्यकता है. आशु इस भूमिका में पूरी तरह से ढल गए हैं. उन्होंने लचीलापन, परिपक्वता और टीम को प्रेरित करने की क्षमता दिखाई है. उनके नेतृत्व में हमें ट्रॉफी जीतने का पूरा भरोसा है.”
टीम के कोच जोगिंदर नरवाल ने कहा, “आशु लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और एक मजबूत नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरे हैं. मुझे भरोसा है कि इस साल फिर से वह टीम का मार्गदर्शन करेंगे. हमारा लक्ष्य प्लेऑफ से आगे बढ़ते हुए खिताब के लिए संघर्ष करना है.”
पीकेएल 8 की विजेता दबंग दिल्ली आशु मलिक की कप्तानी में नए दृढ़ संकल्प और महत्वाकांक्षा के साथ पीकेएल 12 में कदम रखने के लिए तैयार है. लगातार छह प्लेऑफ खेलने वाली दबंग दिल्ली का सफर पिछले सीजन सेमीफाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया था.
–
पीएके/केआर
You may also like
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
UP : बुलंदशहर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत, ट्रक चालक हुआ फरार
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को
रिंकू सिंह के तूफान में उड़ा गोरखपुर लॉयन्स, मेरठ मेवरिक्स ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
जसप्रीत बुमराह नहीं, हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 के लिए इस स्टार को बताया इंडिया का नंबर-1 गेंदबाज