आइजोल, 20 सितंबर . भाजपा की युवा शाखा भाजपा युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) ने सेवा पखवाड़ा के तहत मिजोरम की राजधानी आइजोल में ‘नमो युवा दौड़’ का भव्य आयोजन किया. इस आयोजन में अधिक संख्या में युवा शामिल हुए, जिन्होंने नशा मुक्त India का संकल्प लिया.
Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन पर आधारित यह राष्ट्रीय अभियान ‘नशा मुक्त भारत’ के उद्देश्य से प्रेरित है, जिसका लक्ष्य देशभर में 10 लाख से अधिक युवाओं को फिटनेस और नशा विरोधी जागरूकता से जोड़ना है. इस दौड़ में 251 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया.
दौड़ का शुभारंभ सुबह पलक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के. बेवांगको ने बावंगकावन ट्रैफिक पॉइंट से हरी झंडी दिखाकर किया. प्रतिभागी आइजोल की सड़कों पर दौड़े. दौड़ का समापन आइजोल लामुअल ग्राउंड में हुआ, जहां समापन समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए बीजेवाईएम के स्थानीय नेता ने कहा कि यह दौड़ मात्र खेल नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सेवा का माध्यम है.
बीजेवाईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने राष्ट्रीय स्तर पर घोषणा की थी कि 21 सितंबर को देशभर के 100 स्थानों पर 10,000-15,000 युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. मिजोरम में यह आयोजन राज्य की युवा ऊर्जा को जोड़ने का सफल प्रयास साबित हुआ. दौड़ के विजेताओं को सम्मानित किया गया. पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक लालहमुनमाविया (मुअलपुई वेंग) को मिला, जिन्हें 10,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया.
रजत पदक टी.सी. लालनुनसंगा (रुलचौम) को 7,000 रुपए के साथ, जबकि कांस्य पदक लालकैसांगा (लॉन्ग्टलाई) को 5,000 रुपए के साथ प्रदान किया गया. शीर्ष दस धावकों को प्रत्येक 1,000 रुपए का सांत्वना पुरस्कार मिला. युवा पुरुष और महिला श्रेणियों में विशेष पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिसमें प्रमाण पत्र और पदक शामिल थे. महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही, जो राज्य में लैंगिक समानता को बढ़ावा देगी.
–
एससीएच
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार