नोएडा, 7 अप्रैल . नोएडा की थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कंस्ट्रक्शन साइट्स पर वजन में हेराफेरी कर अधिक पैसे वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने एफएनजी कट के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जो मिलकर धर्मकांटे में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर सामग्री का वजन अधिक दिखाते थे और इस आधार पर ठेकेदारों से अधिक कीमत वसूलते थे.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल, निवासी बुलंदशहर, सुमित कुमार, निवासी हापुड़ और अनिल, निवासी पलवल, हरियाणा शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने एक रिमोट, एक इलेक्ट्रॉनिक चिप, एक डिजिटल मल्टीमीटर टेस्टिंग केबल सहित एक पेचकस और तीन चाकू बरामद किए हैं.
पुलिस पूछताछ में सुमित कुमार ने बताया कि वह कंस्ट्रक्शन सामग्री का ठेकेदार है और अनिल उसका पुराना मित्र है. दोनों ने राहुल से संपर्क किया, जो पहले धर्मकांटा ऑपरेटर था. राहुल ने उन्हें एक खास तरह की इलेक्ट्रॉनिक चिप उपलब्ध कराई, जिसे धर्मकांटे पर चुपचाप लगाकर रिमोट की मदद से वजन बढ़ाकर दिखाया जाता था.
इस तकनीक की मदद से ये लोग कंस्ट्रक्शन साइट्स पर अधिक मात्रा दिखाकर निर्धारित कीमत से अधिक रकम वसूलते थे. आरोपियों ने कबूल किया कि इस धोखाधड़ी से हुए मुनाफे को आपस में बांटते थे. राहुल ने यह भी बताया कि एक चिप तैयार करने में करीब 10 से 20 हजार रुपए का खर्च आता है.
पुलिस ने इस मामले में थाना सेक्टर-113 में आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से कंस्ट्रक्शन साइट्स पर हो रही धोखाधड़ी पर अंकुश लगेगा और आगे की जांच के बाद अन्य खुलासे भी हो सकते हैं.
पुलिस के मुताबिक, अब तक शातिर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
सप्ताह में एक बार पेट की सर्विसिंग जरूर करें। ये बीमारी रहेगी कोसों दूर ⁃⁃
मिल गया जवाब: पहले मुर्गी आई या अंडा, इस सवाल का पक्का जवाब मिल गया ⁃⁃
प्रसन्ना शंकर और पत्नी के बीच विवाद: बेवफाई के आरोप और तलाक की लड़ाई
'मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?' पढ़ें सिविल सर्विस एग्जाम के 15 विचित्र सवाल ⁃⁃
Chhorii 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में