नई दिल्ली, 15 अप्रैल . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर चिंता जताते हुए ममता सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और सपा नेताओं के बयानों पर भी तल्ख टिप्पणी की.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना में हुई हिंसा पर अजय आलोक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से आए तमाम इस्लामी जिहादी घुसपैठ कर चुके हैं. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इन्हें राज्य सरकार का पूरा संरक्षण मिल रहा है. पश्चिम बंगाल देश का हिस्सा है और इसके बावजूद वहां से लोगों का पलायन हो रहा है, जो बेहद चिंता का विषय है. 1988-89 में कश्मीर में जो हालात बने और जिसके चलते कश्मीरी पंडितों को भागना पड़ा, वैसी ही तस्वीर आज बंगाल में सामने आ रही है. आज बंगाल में भी लोगों को डराकर भगाया जा रहा है. केंद्र सरकार को जल्द सख्त कदम उठाने होंगे.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर अजय आलोक ने कहा कि दिग्विजय सिंह हिंदू धर्म के सबसे बड़े विरोधी हैं. उन्हें मुसलमानों से इतना प्रेम है तो बेहतर होगा कि वह इस्लाम धर्म को ही अपना लें.
समाजवादी पार्टी के नेता इंद्रजीत सरोज और रामजीलाल सुमन पर भी अजय आलोक ने जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में एक प्रतियोगिता सी चल रही है कि कौन सबसे ज्यादा जहरीला बयान दे सकता है. इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की सोच यह बन चुकी है कि जितना ज्यादा हिंदुओं के खिलाफ बोलेंगे, उतना मुसलमानों का वोट बैंक मजबूत होगा. यह मानसिकता देश को तोड़ने वाली है.
उन्होंने रामजीलाल सुमन के विवादित बयान पर कहा कि हमारे अंदर श्रीराम का डीएनए है, लेकिन रामजीलाल सुमन में किसका है, यह हमें नहीं पता. लगता है कि वह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है. ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी योजनाओं ने देश को तकनीकी क्षेत्र में मजबूती दी है. आज दुनिया में हर पांचवां व्यक्ति जो आईफोन का इस्तेमाल कर रहा है, वह भारत में बना है. इससे भारत अब तकनीक की दुनिया में अग्रणी बनता जा रहा है.
उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ को लेकर सवाल किए जाने पर कहा कि ईडी और रॉबर्ट वाड्रा का पुराना रिश्ता रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है.
–
पीएसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
मच्छर आप के घर का पता भूल जायेंगे आपके घर से डरेंगे जानिये कैसे
UK Board Result 2025 Roll Number: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें? ubse.uk.gov.in स्टेप्स
शिव योग में शनिदेव की विशेष कृपा से खुलेंगे भाग्य के द्वार, वीडियो राशिफल में जानिए किन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत
19 अप्रैल के दिन इन राशियो को हो सकता है अपनी गलतियों का एहसास
दामाद संग भागी सास के पति ने रखी कौन सी शर्त? जानें पूरा मामला