बीकानेर। बीकानेर जिले की लूणकरण तहसील के बड़ेरण ग्राम के चक तेजाणा की रोही स्थित खेत की ढाणी में गुरुवार को एक परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया। जिसके चलते उस परिवार को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया । अब इन्हीं में से एक फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई एक महिला की मौत हो गई है।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर खाना खाने के बाद अचानक उल्टी और सिरदर्द की शिकायत होने के बाद करीब रात 2:00 बजे महावीर पुत्र बिरजाराम नायक, कांता (28) पत्नी महावीर नायक, नीतू पुत्री महावीर नायक, सुमित पुत्र महावीर नायक व आईना पुत्री शंकर लाल को लूणकरणसर के उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यहां हालात में सुधार नहीं होने पर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया इस दौरान रास्ते में महिला कांता पत्नी महावीर नायक ने दम तोड़ दिया वहीं अन्य फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए रोगियों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां अब उनकी हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।
नोखा में स्वर्ण व्यापारी से लाखों की लूट
बीकानेर जिले की नोखा तहसील में शुक्रवार की रात एक व्यापारी के साथ लाखों की लूट का मामला सामने आया हैं । अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार नोखा निवासी देवाराम सोनी दुकान से घर लौट रहा था इस बीच दो बाइक पर सवार 4 नकाबपोश उसके पास आये और उसके हाथ से थैला लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है थैले में करीब ढाई किलों चांदी, 30-35 ग्राम सोना और कुछ नकदी भी थी। देर रात पीड़ित के साथ स्वर्णकार समाज के लोग भी पुलिस थाने पहुंचे। बरहाल पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मादक पदार्थ के साथ दो युवक गिरफ्तार
बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि नाकाबंदी करने के दौरान दाऊजी मंदिर के पीछे रहने वाले सद्दाम हुसैन पुत्र अख्तर अली एवं भुट्टो का बास निवासी सलमान उर्फ तन्नी पुत्र मांजी खां को गजनेर रोड दरगाह के पास पकड़ा। आरोपियों के पास से करीब 48.87 ग्राम एमडी नशा बरामद हुआ है।
You may also like
बिहार : पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल ढेर, कई मामलों में चल रहा था फरार
'आप रत्न थे भाई'… मुकुल देव के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जाहिर किए जज्बात
पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी मॉडल को खत्म करेंगे: प्रियंका चतुर्वेदी
UPSC Recruitment 2025: 493 रिक्त पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें सभी डिटेल्स और करें आवेदन
Shreyas Iyer को इंग्लैंड टूर के लिए India की टेस्ट स्क्वाड में क्यों नहीं मिली जगह? सुनिए क्या बोले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर