नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हमले को लेकर गहरी चिंता जताई है और इसे एक कायराना हरकत बताया है।
राहुल गांधी ने इस गंभीर घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से सीधे बातचीत की। उन्होंने घटनास्थल की स्थिति का अपडेट लेते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद और न्याय का भरोसा दिया।
देश आतंक के खिलाफ एकजुट, सरकार उठाए ठोस कदम
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक कर्रा से बात कर पहलगाम हमले की स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं।”
इससे पहले मंगलवार को उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा: “यह हमला दिल दहलाने वाला और बेहद निंदनीय है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। सरकार को अब खोखले दावों की बजाय जिम्मेदारी लेते हुए निर्णायक कदम उठाने होंगे।”
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था। हमले में दो विदेशी समेत कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक एवं स्थानीय लोग घायल हो गए। हालांकि, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। विश्वभर के शीर्ष नेताओं ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ मंगलवार रात करीब 8.20 बजे श्रीनगर पहुंचे और उन्हें उपराज्यपाल, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इसके बाद गृह मंत्री उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए राजभवन गए। वह श्रीनगर के अस्पताल में घायल पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भी मिलेंगे, जहां उनका इलाज चल रहा है।
You may also like
थायराइड को कंट्रोल में रखने के लिए अपनाएं ये देसी डाइट प्लान
Honeymoon पर गए कपल के साथ हुआ तगड़ा धोखा, लग्जरी होटल बोलकर ऐसी जगह पहुंचा दिया कि…, ♩
सुबह पराठा-चाय का कॉम्बो पड़ सकता है भारी, जानिए क्यों है ये हेल्थ के लिए खतरनाक
Jaat Box Office: Sunny Deol की फिल्म ने दो हफ्तों में किया शानदार प्रदर्शन
15 साल की लड़की ओरल सेक्स से हुई प्रेग्नेंट डॉक्टरों ने बताया कैसे हुआ ये चमत्कार ♩