बिहार की सियासत में सीट बंटवारे का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच बुधवार को अहम बैठक हुई। करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने सीटों के बंटवारे के साथ-साथ आगामी चुनाव की रणनीति पर गहन चर्चा की।
हालांकि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ एनडीए घटक दलों की औपचारिक बैठक अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी लगातार अपने सहयोगियों से संपर्क में है और फोन व अन्य माध्यमों से संवाद जारी है। सीट बंटवारे की अंतिम घोषणा दिल्ली बैठक के बाद होगी।
दो चरणों की बातचीत के बाद पटना लौटे कुशवाहा
जानकारी के मुताबिक, चिराग पासवान से दो राउंड की बातचीत के बाद उपेंद्र कुशवाहा बुधवार शाम पटना रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि तीन दिन बाद वह फिर दिल्ली लौटेंगे और एनडीए व बीजेपी नेताओं के साथ अगली चर्चा करेंगे।
वोटों के ध्रुवीकरण और कॉमन इंटरेस्ट पर चर्चा
मिली जानकारी के अनुसार कुशवाहा और चिराग की यह मुलाकात बीजेपी की पहल पर हुई। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों, संभावित वोटों के ध्रुवीकरण और गठबंधन की साझा रणनीति पर विचार किया। इसके साथ ही उन सीटों की पहचान पर भी मंथन हुआ जहां दोनों दलों का कॉमन इंटरेस्ट हो सकता है और समझौता आवश्यक हो।
NDA गठबंधन के लिए क्यों अहम है यह मुलाकात
करीब एक घंटे चली इस बैठक में दोनों नेताओं ने उन सीटों पर गहराई से चर्चा की जहां उनकी पार्टियां मजबूत स्थिति में मानी जा रही हैं। यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2020 विधानसभा चुनाव में न तो चिराग की पार्टी और न ही कुशवाहा की पार्टी एनडीए का हिस्सा थीं। इस बार दोनों को गठबंधन में जगह मिलनी तय मानी जा रही है, ऐसे में बीजेपी और जेडीयू को अपनी-अपनी सीटें छोड़नी होंगी। इसलिए यह तय करना जरूरी है कि किन सीटों पर साझा सहमति बन सकती है।
बीजेपी का रुख
बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा दोनों ही एनडीए के अहम घटक हैं। शीर्ष नेतृत्व उनसे निरंतर संपर्क में है, लेकिन इस तरह की बैठकों को सार्वजनिक नहीं किया जाता। फिलहाल सीट बंटवारे को लेकर आंतरिक चर्चा लगातार जारी है और अंतिम फैसला जल्द सामने आने की संभावना है।
You may also like
मुंबई : पिछले नौ महीनों में दो हजार से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
स्वच्छता अब हमारे जीवन का हिस्सा: डॉ. जितेंद्र सिंह
240 घंटे की रेड, पैसे गिनते-गिनते थक गए अधिकारी! ₹351.8 करोड़ कैश ने मचाया हड़कंप, जानें पूरा मामला
कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
कोरबा : गांधी के स्वदेशी संदेश के साथ लाल मैदान पर लगाई गई खादी एवं हस्तनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी