ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए निक्की भाटी हत्याकांड ने अब और पेचीदा मोड़ ले लिया है। जहां एक ओर पुलिस आरोपी पति विपिन भाटी और उसके परिवार पर दहेज के लिए निक्की को जिंदा जलाने का आरोप लगा रही है, वहीं दूसरी ओर गांव के लोग और रिश्तेदार अब विपिन के पक्ष में खुलकर सामने आ गए हैं।
रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और आरोपी पक्ष के परिजन कासना कोतवाली पहुंचे और पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि सच सामने लाने के लिए पुलिस को निक्की की बहन कंचन को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए।
“घटना के समय घर पर नहीं था विपिन”
गांव में रविवार को पहले एक बैठक हुई, जिसमें रणनीति बनाई गई और उसके बाद सुबह 11 बजे सभी थाने पहुंचे। आरोपी परिवार की ओर से पुलिस को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि घटना की रात विपिन घर के बाहर दुकान के पास बैठा था, जबकि उसका भाई रोहित ड्यूटी पर गया था। पिता सतवीर और मां दया भी उसी दौरान घर के बाहर मौजूद थे। ऐसे में उन पर निक्की को जलाकर मारने का आरोप निराधार है।
परिजनों ने यह भी दावा किया कि जब निक्की जली हुई हालत में अस्पताल पहुंची थी, तब वह होश में थी। डॉक्टरों और नर्सों से बातचीत में उसने कहा था कि सिलेंडर फटने से उसे चोट लगी है। इस बयान का हवाला देकर आरोपी पक्ष ने मांग की कि जांच में निक्की की बहन कंचन से पूछताछ ज़रूरी है।
कंचन और परिवार पर सच्चाई छिपाने का आरोप
आरोपी पक्ष का कहना है कि निक्की की बहन कंचन और अन्य परिजनों ने घटना के बाद पूरे मामले को नया रूप दिया। उनका आरोप है कि निक्की के अंतिम संस्कार में विपिन के पिता सतवीर भी मौजूद थे, लेकिन इसके बाद अचानक घटनाक्रम को मोड़ दिया गया और विपिन परिवार पर हत्या का इल्जाम मढ़ दिया गया।
परिजनों ने दावा किया कि उनके पास घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं। इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा ताकि असलियत सामने आ सके।
जेल में आरोपी परिवार, वकील बोले- “जमानत की तैयारी”
फिलहाल निक्की की मौत के मामले में पुलिस ने पति विपिन, उसकी मां दया, पिता सतवीर और भाई रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पक्ष के वकील मनोज बोड़ाकी ने कहा कि जब पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए पर्चा दाखिल किया था, तो उसकी कॉपी निकलवाई जाएगी। इसके बाद जल्द ही आरोपियों की जमानत प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
You may also like
Duleep Trophy this 21 year-old bowler made history by dismissing 6 batsmen LBW equalling world records of legends like Chaminda Vaas
एससीओ शिखर सम्मेलन में शरीफ के बयान पर बलूच नेता का हमला, कहा- पाकिस्तान असली आतंकवाद का निर्यातक
पीकेएल-12: यूपी योद्धाज की रोमांचक जीत, 8 अंकों के घाटे से वापसी कर पटना पाइरेट्स को हराया
वीडियो में देखे भारत के सबसे डरावने किले की कहानी, जानिए यहां क्यों विज्ञान भी टेकता है घुटने
यह` अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब