लाइव हिंदी खबर :- मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर बम हमले में करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। यह हमला मस्तुंग जिले के स्पिजेंड इलाके में उस समय हुआ जब जा रही ट्रेन वहां से गुजर रही थी। ट्रेन में लगभग 270 यात्री सवार थे। इस धमाके के कारण ट्रेन की 6 बोगी पटरी से उतर गई और एक बोगी पलट गई। अधिकारियों ने बताया है कि यह क्षेत्र 10 घंटे के भीतर यह दूसरा धमाका झेल रहा था।
सुबह पहले भी एक बम धमाका रेलवे ट्रैक के पास हुआ था। उस समय पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस क्वेटा स्टेशन से रवाना हुई थी। सुरक्षाबलों ने ट्रैक को साफ कर ट्रेन को आगे बढ़ाया था। लोकल पुलिस ने पुष्टि की है कि दूसरे धमाके में ट्रेन के ट्रैक पर आईडी लगाया गया था। पलटी हुई बोगी में पांच यात्री घायल हुए, जबकि अन्य लोग पास की बोगियों के पटरी से उतरने से चोटिल हुए।
रेस्क्यू टीम और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अगर ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार से चल रही होती है, तो हादसा और गंभीर हो सकता था। अभी तक किसी विद्रोही संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पूर्व इसी साल के मार्च के महीने जाफर एक्सप्रेस पर हमला हुआ था, तब बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस ट्रेन को हाईजैक किया था।
उसे घटना में लगभग 400 से 500 यात्री सवार थे। जिसमें आम नागरिक और सैन्य कर्मी शामिल थे। सेना और विद्रोहियों के बीच 40 घंटे तक लड़ाई चली थी। सेना ने दावा किया था कि उसने 33 लड़ाके मार गिराये थे, जबकि बलोच विद्रोहियों का कहना था कि उन्होंने 100 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया था। इस मामले ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति गंभीर बढ़ा दी है और रेलवे परिवहन के लिए खतरे के संकेत दिए हैं।
You may also like
पीएम मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा को दी श्रद्धांजलि, कहा-उनकी वीरता विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणाशक्ति
Mandhira Kapoor Reveals Shocking Details About Karisma Kapoor's Marriage
बैलगाड़ी चल रही थी और गाड़ीवान आराम` से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
1st Test: टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पहली पारी की घोषित, वेस्टइंडीज पर बनाई विशाल बढ़त
Share Market : टाटा कैपिटल का बहुप्रतीक्षित IPO सोमवार, 6 अक्टूबर को खुलने जा रहा है, जानें सभी अहम बातें