लाइव हिंदी खबर :- आगरा में धर्मांतरण कराने के आरोप में अरेस्ट कथित पास्टर राजकुमार लालवानी हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाता था। राजकुमार लालवानी का स्टिंग करने वाले ने कहा कि वह हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से मना करता था और मूर्ति हटाने को कहता था। एक वीडियो में राजकुमार लालवानी कहता दिख रहा है कि अपने घर से देवी-देवताओं की मूर्ति हटाओ, तुम सब शैतानों की पूजा करते हो।
इस स्वर्ग का मालिक सिर्फ ईसा मसीह हैं, उनको जो मानेगा वही खुश रहेगा। इतना ही नहीं उसने महिलाओं से कहा तुम्हें फायदा चाहिए, तो बिछुए और मंगलसूत्र उतार दो, मांग में सिंदूर भी मत लगाओ।
पुलिस ने विगत 2 सितंबर को आगरा के शाहगंज स्थित एक दो मंजिला मकान में रेड की। जहां पर धर्मांतरण गैंग से जुड़े आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक 500 से ज्यादा लोगों को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए मजबूर करने वाले राजकुमार लालवानी को विदेशों से फंडिंग मिल रही थी। यह कार्रवाई पुलिस ने राजकुमार लालवानी के घर से 100 मीटर दूर रहने वाले घनश्याम हेमलानी की शिकायत पर की थी। राजकुमार ने घनश्याम हेमलानी की पत्नी के दिमाग में भी धर्मांतरण का बीज वो दिया था। इसके बाद उन्होंने इसका पर्दाफाश करने का निर्णय लिया।
You may also like
Vice President Election: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, इन पार्टियों से मिलेगी एनडीए को खुश करने वाली खबर!
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम 'फेल', हूती विद्रोहियों ने एयरपोर्ट पर की ड्रोन स्ट्राइक
गाजीपुर में PET परीक्षा में धोखाधड़ी: भाई के स्थान पर परीक्षा देने वाला पकड़ा गया
श्रेयरस अय्यर की एशिया कप 2025 से अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन की सफलता को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक