Next Story
Newszop

06 और 07 अप्रैल को राहु-केतु की चाल बदलने से इन राशियों को हो सकता हैं लाभ

Send Push

लाइव हिंदी खबर :-आज आपको इस बात का खास ध्यान रखने की जरूरत है। की काम के साथ-साथ आपको आराम की भी बहुत जरूरत है। इसलिए काम के बाद आराम करते रहे। साथ ही अपनी बोलचाल मे आप लहजा रखे। आज आपकी कटु वाणी की वजह से कुछ लोग आपसे बहुत नाराज हो सकते है। जिससे आपको उन लोगों को मनाना पड़ सकता है। कारोबार के क्षेत्र मे सहयोगीयो के काम के प्रति पूरा समर्पण हो सकता है। जिससे आपके कामों मे आपका दबदबा बना रहेगा।

नौकरी करने वाले व्यक्तियों को यदि अपनी नौकरी मे कुछ बदलाव करने के मौके मिल रहे है तो उस अवसर का आपको लाभ उठाने की जरूरत है। आज परियावर वालो के साथ खरीदारी करने से आपको बहुत खुशी हो सकती है। साथ आपके जीवनसाथी का आपके प्रति सकारात्मक रवैया और भी मनोबल हो सकता है। काम का अधिकता के कारण आज आपके पूरे शरीर मे थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। उचित खान-पान की वजह से आपकी सेहत बिल्कुल सही रहेगी।

आज आपको अपनी संतान की ओर से चल रही किसी समस्या का आपको समाधान मिल सकता है। जिससे आपके मन मे बहुत सुकून मिल सकता है। आज आप अपना कामो मे ध्यान केंद्रित करे। किसी समाज सेवी संस्था मे जुड़ कर आपको बहुत अच्छा लग सकता है। धन के लाभ की अपेक्षा व्यय की संभावना ज्यादा हो सकती हैं। इसलिए आपको अपने बजट पर भी ध्यान रख के चलने की जरूरत है।

आज आपकी अपने बड़े भाईयों से आपकी कहासुनी हो सकती है। किसी भी मामले को गुस्से से बल्कि शांति से निपटने की जरूरत है। जिससे आपकी किसी से साथ वाद-विवाद न हो और आपका काम भी सुलझ जाए। वर्तमान समय मे चल रहे व्यवसाय मे ही आपको ध्यान देने की जरूरत है और अभी कोइ भी नया काम शुरु करे। यही आपके लिए सही होगा।

भाग्यशाली राशियाँ है:- मीन राशि, कन्या राशि और धनु राशि।

Loving Newspoint? Download the app now