कांग्रेस कार्यसमिति की शुक्रवार को दिल्ली में हुई बैठक में पहलगाम आतंकी हमले पर प्रस्ताव पास कर सरकार से लगातार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को दंडित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई। कांग्रेस ने देश के सबसे अधिक सुरक्षा वाले क्षेत्रों में से एक में सुरक्षा और खुफिया जानकारी में ‘गंभीर चूक’ के लिए समयबद्ध जवाबदेही तय करने की भी मांग की।
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी और महासचिव जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी, सचिन पायलट सहित अन्य लोग शामिल हुए। सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘पूरा देश जवाबदेही, जवाब और न्याय का इंतजार कर रहा है। इस तरह के अक्षम्य उकसावे की स्थिति में, कांग्रेस का मानना है कि यह राजनीति का समय नहीं है, बल्कि एकता, शक्ति और राष्ट्रीय संकल्प का समय है।’’
कांग्रेस कार्य समिति द्वारा पारित प्रस्ताव
— Congress (@INCIndia) May 2, 2025
कांग्रेस कार्यसमिति पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले 26 परिवारों के साथ एकजुटता और संवेदना के साथ खड़ी है। इन परिवारों का दर्द पूरे राष्ट्र का दर्द है। कांग्रेस कार्य समिति केवल शब्दों में ही नहीं, बल्कि…
प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘हमें पक्षपातपूर्ण विभाजन से ऊपर उठना चाहिए और एक स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि भारत एकजुट है, और टूटेगा नहीं।’’ कांग्रेस ने यह भी कहा कि यह ‘‘एक राष्ट्र के रूप में पाकिस्तान को सबक सिखाने और आतंकवाद पर निर्णायक रूप से अंकुश लगाने की हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति को’’ प्रदर्शित करने का समय है।
पार्टी ने कहा, ‘‘इस कायरतापूर्ण हमले के साजिशकर्ता और इसे अंजाम देने वाले को उनके कृत्यों के लिए पूरी तरह परिणाम भुगतने होंगे। कांग्रेस भारत सरकार से आग्रह करती है कि वह हमारे क्षेत्र में आतंक के निरंतर निर्यात के लिए पाकिस्तान को अलग-थलग करने और दंडित करने के लिए दृढ़ता, रणनीतिक स्पष्टता और अंतरराष्ट्रीय समन्वय के साथ काम करे।’’
कांग्रेस ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को निरंतर नैतिक और संस्थागत समर्थन देने का भी आह्वान किया। गत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश छुट्टियां मनाने आए पर्यटक थे। प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘केवल मुआवजा पर्याप्त नहीं है। दीर्घकालिक पुनर्वास, मानसिक स्वास्थ्य सहायता और जान गंवाने वाले लोगों की स्मृतियों को राष्ट्रीय मान्यता और नागरिकों के बीच स्मरण के माध्यम से सम्मानित करना भी उतना ही आवश्यक है।’’
सीडब्ल्यूसी ने प्रस्ताव में कहा कि भारत के लोग पारदर्शिता और जवाबदेही के हकदार हैं। प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘सीडब्ल्यूसी पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले 26 परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।’’ पार्टी के अनुसार, ‘‘इन परिवारों का दर्द पूरे देश का दर्द है। सीडब्ल्यूसी उनके साथ खड़ी है, न केवल शब्दों में बल्कि स्थायी रूप से एकजुटता दिखाते हुए।’’ सीडब्ल्यूसी ने सभी नागरिकों से एकजुट, शांत और दृढ़ रहने की अपनी अपील भी दोहराई। पार्टी ने कहा, ‘‘आतंकवाद के इस कृत्य के प्रति हमारी प्रतिक्रिया हमारे लोकतंत्र की ताकत, हमारी एकता की गहराई और हमारे गणतंत्र के जुझारूपन को दर्शाने वाली होनी चाहिए।’’
You may also like
JSW Steel को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बड़ा झटका, भूषण पावर एंड स्टील की लिक्विडेशन से भारी नुकसान की आशंका
तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र
बॉलीवुड के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो, एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना 〥
अमेरिका ने भारत को दिया महाविनाशक F-21 लड़ाकू विमान का ऑफर, 40 साल पहले कर चुका है इस्तेमाल! MRFA के लिए हरी झंडी?
एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी बर्बाद हो गई; स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत