Next Story
Newszop

जापान में एक एंबुलेंस हेलीकॉप्टर क्रैश, समुद्र में गिरा, 6 में तीन लोगों की मौत

Send Push

जापान के दक्षिणपश्चिम हिस्से में रविवार को एक मरीज को लेकर जा रहा एक चिकित्सा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया जिससे उसपर सवार छह लोगों में से तीन की मौत हो गयी। जापान के तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि तटरक्षक गार्ड ने पायलट हिरोशी हमादा (66), हेलीकॉप्टर मैकेनिक काट्सुटो योशिताके और नर्स (28) सकुरा कुनीताके को तब बचा लिया, जब वे पानी में नहीं डूबने वाले हवा से भरे ‘जीवनरक्षक’ उपकरण से लटके पाए गए।

जापान तट रक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि बल ने इन तीनों को बचाया जिन्हें (इस हादसे के कारण)‘हाइपोथर्मिया’ हो गया था यानी उनके शरीर का तापमान असामान्य रूप से गिर गया था, लेकिन वे होश में थे।

बाद में ‘जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स’ के हेलीकॉप्टर ने चिकित्सक केई अराकावा(34), मरीज मित्सुकी मोटोइशी (86) और उनकी देखभाल करने वाले काजुयोशी मोटोइशी (68) के शव बरामद किए।

तटरक्षक बल ने बचाव अभियान के तहत इलाके में दो विमानों और तीन पोतों को लगाया था।तटरक्षक बल के मुताबिक, यह हेलीकॉप्टर नागासाकी के एक हवाई अड्डे से फुकुओका स्थित एक अस्पताल जा रहा था। उसमे छह लोग सवार थे। हादसे की वजह का भी पता नहीं चल पाया है।

Loving Newspoint? Download the app now