Next Story
Newszop

46 साल के कुंवारे को बना दिया बाप, 83 साल का बेटा... हरियाणा के इस मामले को जान आप भी पकड़ लेंगे सिर

Send Push
जसपाल सिंह, सिरसा: आपने काफी दफा हिंदी फिल्म का एक गाना जरूर सुना होगा कि शादी करके फंस गया यार अच्छा खासा था कुंवारा। यह किस्सा सिरसा के एक व्यक्ति पर बिलकुल सटीक बैठता है। सिरसा जिले के राजू के साथ भी पिछले कई दिनों से इससे मिला जुला ही हो रहा है। राजू की माने तो वो तकरीबन 46 साल का हो गया है और उसके माता पिता का निधन बचपन में ही हो गया था। एक बहन है जिसकी शादी भी वो कर चुका है। इसके अलावा उसके परिवार में कोई और सदस्य नहीं है। हरियाणा सरकार द्वारा पिछले दिनों अभी हाल ही में कुंवारे युवकों के लिए पेंशन का प्रावधान किया है जिसके लिए राजू ने भी कुंवारे पेंशन के लिए हरियाणा सरकार के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अप्लाई किया था। लेकिन परिवार पहचान पत्र की सच्चाई देखकर राजू के होश ही उड़ गए है। राजू के परिवार पहचान पत्र में एक महिला और उसके बेटे को शामिल किया गया है। महिला को राजू की पत्नी दर्शाया गया है और उसके बेटे को राजू का बेटा दर्शाया गया है। फ़िलहाल राजू पिछले दो महीनों से परिवार पहचान पत्र को दुरुस्त करवाने के लिए सिरसा में सरकारी बाबुओं के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा है और वहां भी राजू को राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है। अफसर और कर्मचारी भी राजू को तलाक लेने की नसीहत देते हुए नजर आ रहे है। फ़िलहाल पीड़ित राजू ने अब हरियाणा सरकार से ही न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में अब कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त ने जांच के आदेश दे दिए है। राजू के उड़े होशबता दें कि राजू का बीपीएल कार्ड भी है जिसके तहत राजू को राशन सरकार की और से सस्ते दामों पर राशन डिपो पर मिलता है। राजू भी हमेशा की तरह से अपना राशन लेने के लिए डिपो पर जाता घंटों तक लंबी लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करता जब उसकी बारी आती तो डिपो धारक द्वारा उसको शादी शुदा की बात कही जाती और उसको बताया जाता कि उसकी पत्नी उसके घर का राशन ले गई है। राजू ने पास के किसी कंप्यूटर सेंटर से पता किया। उसको पता चला कि वो किसी मोना नाम की एक महिला पति है। राजू को तब पता चला जब वो उसकी तो किसी के साथ शादी भी नहीं हुई लेकिन राजू द्वारा पेश किए गए परिवार पहचान पत्र के मुताबिक राजू को एक मोना नाम की महिला का पति दर्शाया गया है। बेटे की उम्र करीब 83 साल दिखाई राजू के अनुसार न तो वो मोना नाम की किसी महिला को जानता और पहचानता है और न ही कभी उसे देखा और मुलाकात तो दूर की बात रही। राजू का मानना है कि उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है लेकिन सरकारी कागजों में उसको किसी महिला का पति दर्शाया गया है। और तो और राजू को इसके बाद एक और बड़ा झटका लगा जब राजू को पता चला कि मोना का एक बेटा भी है और वो भी मोना और राजू से कही ज्यादा उम्र से बड़ा भी है। राजू को जब यह जानकारी मिली तो उसके पैर तले मानो जमीन ही खिसक गई हो। राजू द्वारा पेश किए गए परिवार पहचान पत्र में राजू की उम्र 46 साल , उसकी पत्नी मोना की उम्र 57 साल और उसके बेटे की उम्र करीब 83 साल दिखाई गई है जो अपने आप में एक विवाद का विषय बन गया है। सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे फैमिली आईडी में गड़बड़ी से गरीब तबका खासा परेशान है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। राजू ने बताया कि उसके पास कोई आय का स्थायी स्रोत नहीं है। वह अकेला रहता है। लेकिन उसकी फैमिली आईडी में दो अनजान लोग जुड़े हैं। जिससे उसका राशन कोई और ले जाता है। कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई तक नहीं हुई। कर्मचारियों से इसका रिकॉर्ड मंगवायावहीं सिरसा के कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभाष चंद्र से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने इस समस्या की जानकारी होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि यह मामला आज ही उनके सामने आया है और कर्मचारियों से इसका रिकॉर्ड मंगवाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी अन्य अधिकारी से जांच करवाएंगे . उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने इस तरह का कार्य किया है उसके खिलाफ जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी जरूर की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह गलती किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर की गई है या फिर अनजाने में हुई है उसकी जांच की जाएगी और इस त्रुटि को जल्द से जल्द दूर भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी महिला ने अगर राजू के बीपीएल कार्ड से राशन गलत तरीके से लिया है तो उसकी भी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now