Next Story
Newszop

यह कंपनी हीरो स्प्लेंडर के टक्कर की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल करेगी लॉन्च, दाम होंगे एक लाख रुपये से कम

Send Push
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) एक नया स्वदेशी प्लैटफॉर्म O100 लॉन्च करने की तैयारी में है। इस प्लैटफॉर्म पर 100cc के बराबर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च की जाएंगी और इनकी कीमतें एक लाख रुपये से कम होंगी। यह प्लेटफॉर्म ओबेन के बेंगलुरु स्थित R&D सेंटर में तैयार किया गया है। कंपनी आम लोगों के लिए किफायती और बेहतर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है। फिलहाल ओबेन इलेक्ट्रिक के ओबेन रोर और रोर ईजी जैसे प्रोडक्ट भारतीय बाजार में बिक रहे हैं। 100 सीसी की बाइक्स खूब बिकती हैंआपको बता दें कि भारत में बिकने वाली कुल मोटरसाइकल में 100cc बाइक्स की हिस्सेदारी 30 फीसदी है। ऐसे में ओबेन इलेक्ट्रिक का O100 प्लैटफॉर्म खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो रोजाना सफर करते हैं। इसकी कीमत भी एक लाख रुपये से कम होगी। इस ईवी स्टार्टअप कंपनी ने अपनी LFP बैटरी टेक्नॉलजी और मोटर, वीइकल कंट्रोल यूनिट और चार्जर जैसे जरूरी पार्ट्स खुद ही डिजाइन और डेवलप किए हैं। O100 प्लैटफॉर्म की खास बातेंओबेन इलेक्ट्रिक के O100 प्लैटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आसानी से बेहतर बनाया जा सकता है। साथ ही इसका प्रोडक्शन भी तेजी से किया जा सकता है। इससे ओबेन इलेक्ट्रिक अलग-अलग तरह की इलेक्ट्रिक बाइक्स बना पाएगी। यह प्लैटफॉर्म अलग-अलग कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करेगा। O100 की बनावट ऐसी है कि इसमें कई बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें अलग-अलग बैटरी ऑप्शन और फीचर्स भी डाले जा सकते हैं। इसमें नई टेक्नॉलजी और ईवी चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जा सकती हैं। image डेली कम्यूटर बाइक्स के लिए नया प्लैटफॉर्मओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल का कहना है कि ओबेन इलेक्ट्रिक में हम हर चीज को एक मकसद के साथ डिजाइन और तैयार करते हैं, ताकि असल जिंदगी की यातायात से जुड़ी समस्याओं का हल निकाला जा सके। हमारा नया प्लेटफॉर्म O100 खासतौर पर भारत के रोजाना सफर करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है और इसका मकसद है कि हर भारतीय के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को एक आसान और व्यावहारिक विकल्प बनाया जाए। image ओबेन बाइक्स की कीमतेंआपको बता दें कि ओबेन का पहला बाइक प्लैटफॉर्म ARX है, जिसपर Oben Rorr और Rorr EZ जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स बनी हैं। इन बाइक्स को उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो अच्छी परफॉर्मेंस चाहते हैं। अब O100 प्लैटफॉर्म पर बनीं मोटरसाइकल इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होंगी। मौजूदा समय में बिक रहीं ओबेन इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमतों के बारे में बताएं तो Oben Rorr की एक्स शोरूम प्राइस 1.19 लाख रुपये और Oben Rorr EZ की एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक है।
Loving Newspoint? Download the app now