विराट कोहली की नई वेलफायर

विराट कोहली की कारों की फेहरिस्त में जो दो नए नाम जुड़े हैं, उनमें प्रमुख है टोयोटा वेलफायर। टोयोटा की यह लग्जरी एमपीवी फिल्म स्टार, क्रिकेटर्स और कारोबारियों की फेवरेट एमपीवी मानी जाती है। 4 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आने वाली इस सुपर प्रीमियम एमपीवी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1.22 करोड़ रुपये से लेकर 1.32 करोड़ रुपये तक है। इस लग्जरी कार में 2487 सीसी का हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मे है। यह इंजन 190.42 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। लुक और फीचर्स में यह एमपीवी किसी 5 स्टार होटल की तरह है।
विराट कोहली की नई किआ कार्निवल
किआ की प्रीमियम एमपीवी कार्निवल इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसकी वजह इसका धांसू लुक और बेहतरीन फीचर्स है। किआ कार्निवल की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस करीब 64 लाख रुपये है। पिछले साल कार्निवल लिमोजीन अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुई थी। इसमें 2151 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 190 बीएचपी की पावर और 441 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी में 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है।
विराट की लग्जरी कारों के कलेक्शन

आपको बता दें कि विराट कोहली के पास काफी सारी लग्जरी कारें हैं, जिनमें ऑडी आरएक्स एलएमएक्स, ऑडी आर8 वी10 प्लस, ऑडी ए8एल, ऑडी क्यू8, ऑडी आरएस 5, ऑडी क्यू7 और ऑडी एस5 जैसे मॉडल्स तो हैं ही, साथ ही बीएमडब्ल्यू एम5 स्पोर्ट्स कार, पोर्शा 911 टर्बो एस, बेंटले कंटीनेंटल जीटी, बेंटले फ्लाइंग स्पर, लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर एस, फेरारी 488 जीटीबी, एस्टन मार्टिन डीबी11, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग और टोयोटा फॉर्च्यूनर समेत और भी काफी सारी महंगी गाड़ियां हैं।
You may also like
भारत लगातार दूसरे साल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार, चीन भी छूटा पीछे : आईईए
Yusuf Pathan Will Not Join MPs Delegation : पाकिस्तान की पोल खोलने विभिन्न देशों में जाने वाले सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होंगे यूसुफ पठान
Hypertension : हाई ब्लड प्रेशर से बचना चाहते हैं? अपनाएं ये आसान लाइफस्टाइल टिप्स और पाएं मजबूत दिल
अजमेर में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग! फायर ब्रिगेड के अभाव में सीवरेज वाहन से बुझाई गई आग, बड़ी जनहानि टली
पहलगाम... पाकिस्तानी नेताओं को चुन-चुनकर लताड़ा, सरकार से भी भिड़े; असदुद्दीन ओवैसी ऐसे बने देश दुलारा